ढाका के बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में 4 से 6 अप्रैल 2019 तक 12 वीं सेफोग-2019 आयोजित हुई। इसमें सदस्य देशों से चार-चार प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। सम्मेलन में भारत से डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ. जयदीप मल्होत्रा के अलावा डॉ. रुचिका गर्ग को असिस्टेंट एडिटर और डॉ. निहारिका मल्होत्रा को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया।
इस सम्मेलन में भारत के साथ ही अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, इंडिया, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका कुल आठ देशों से आए प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इसके अलावा दो दिनों तक स्त्री एवं प्रसूति रोगों पर तकनीकी सत्र और पैनल डिस्कशन हुए जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि चिकित्सकों ने अलग-अलग विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
डॉ. नरेंद्र और डॉ. जयदीप ने मैटरनल एंड प्रीनेटल हेल्थ पर तकनीकी सत्र में जानकारी दी। वहीं डॉ. रुचिका गर्ग और डॉ. निहारिका मल्होत्रा के शोधपत्रों को काफी सराहा गया। इससे पूर्व सेफोग की अध्यक्ष डॉ. रूबिका सोहेल ने संगठन की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. फिरदोसी बेगम ने संगठन की आगामी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।