इस मौके पर फ़िल्म क्रिएशन ग्रुप के उमाशंकर मिश्र, अनिल जैन के नेतृत्व में “पर्यावरण है तोह जीवन है” नाट्य प्रस्तुति देकर लोगो के पॉलीथीन के दुष्प्रभाव से सचेत किया गया। नारायणी देवी कन्या विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता पर जोर दिया। लीडर्स आगरा और तपन ग्रुप ने सभी लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए। थैलों पर सभी मोनोमेंटस के चित्र अंकित किये हैं और दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी-स्मार्ट सिटीजन और स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ्य बच्चों के स्लोगन दिए गए हैं। इस अवसर पर अधीक्षण पुरातत्व विद डॉ. वसंत कुमार स्वर्णकार ने सुरेश चंद गर्ग, डॉ. ज्ञानप्रकाश गुप्ता, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. पार्थसारथी शर्मा, सुनील जैन, वंदना सिंह, अनिल जैन को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से स्मृति चिन्ह दिए गए।
लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि हमारी संस्था विगत 2 वर्षों में 50 हजार कपड़े के थैले नागरिकों को वितरित कर चुकी है। इस अवसर पर डॉ. वसंत कुमार स्वर्णकुमार, प्रमुख समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप) प्रमुख चिकित्सक डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. पार्थसारथी शर्मा, केए कबुई, हेमंत कुमार फानन, सर्वेश कुमार कुलश्रेष्ठ, पूर्व पार्षद सुनील जैन, वंदना सिंह, वीरेंद्र सिंह मेडतवाल, उल्लास दैनोरिया, शिखा जैन, अंजलि गुप्ता, राहुल जैन, निर्मला शर्मा, हिमांशु सक्सेना आदि उपस्तिथ थे।