जिलाधिकारी से ली गई जानकारी
जिलाधिकारी गौरव दयाल से इस बैठक में योजना की प्रगति की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 23.31 हेक्टेयर के सापेक्ष 19 हेक्टेयर से अधिक जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। इस पर मुख्य सचिव ने शेष जमीन के अधिग्रहण का काम भी पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने सिविल टर्मिनल के लिए कुछ और जमीन तलाशने के लिए कहा । यह जमीन वर्तमान में चिह्नित जमीन से सटी हुई होनी चाहिए। ताकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन के लिए अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद जल्द ही इसकी बाउंड्री के निर्माण का काम शुरू होगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया बजट स्वीकृत करेगी। स्थानीय स्तर से इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव भी मौजूद थे। इस योजना के शिलान्यास की तिथि की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है। बता दें कि खेरिया हवाई अड्डे को विस्तार रूप देकर सिविल टर्मिनल विकसित करने की योजना है। इसके लिए सदर तहसील अंतर्गत धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा में 23.32 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। इसमें से 80 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।
अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति नगेंद्र शर्मा के अनुसार, सिविल टर्मिनल के लिए जमीन खरीद का एक और पड़ाव पार कर लिया गया है। जल्द ही अन्य किसानों को तैयार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि योजना के अनुरूप प्रस्तावित जमीन में से 4.5 हेक्टेयर जमीन और खरीदी जानी है।