मलेशिया में भारतीय टीम का मैच तीन जून को होने वाला है। लेकिन, ताजनगरी में शनिवार से ही जोश का माहौल है। टी 20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में पाकिस्तान, थाईलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमें भाग ले रही हैं। भारत अपना पहला मैच मलेशिया से खेलेगा। तीन जून को ये मैच होगा। इसके बाद पाकिस्तान से नौ जून को टक्कर होगी। इस बीच चार जून को थाईलैंड के साथ तो छह जून को बांग्लादेश के साथ और सात जून को श्रीलंका से साथ भारतीय टीम के मैच प्रस्तावित हैं। मैचों में लेग स्पिनर पूनम यादव और धमाकेदार बल्लेबाज के साथ आॅलराउंडर दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर आगरावासियों की नजरें टिकी हुई हैं। दोनों खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रही हैं। दीप्ति शर्मा ने महिला विश्व कप में जोरदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया था। दीप्ति शर्मा का विश्वकप जैसा प्रदर्शन भारत को एशिया कप का खिताब दिला सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आगरावासी पलक पावड़े बिछाए हुए हैं।