scriptमां बगलामुखी मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद हुआ चमत्कार | Miracle happened after lightning struck Maa Baglamukhi temple nalkheda | Patrika News
अगार मालवा

मां बगलामुखी मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद हुआ चमत्कार

नलखेड़ा मंदिर परिसर में बिजली गिरने के बाद भी नहीं हुआ नुकसान, मंदिर सुरक्षित

अगार मालवाJul 15, 2022 / 05:05 pm

Hitendra Sharma

miracle_happened_after_lightning_struck_maa_baglamukhi_temple.jpg

आगर मालवा. विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा में हुए चमत्कार की चर्चा दूर दूर तक हो रही है। मध्य प्रदेश के आगर जिले के नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर है यहां गुरुवार रात अचानक आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने के बाद जोर की आवाज आई मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने सोचा कि बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया होगा।

लेकिन बिजली गिरने के बाद जब लोगों ने मंदिर में जाकर देखा तो मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित था केवल मां बंग्लामुखी मुख्यमंदिर के गर्भ गृह में छत पर लगाए गए कांच नीचे गिर गए। बाकी पूरा मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित था। मंदिर के गर्भ गृह में दो माह पहले ये कांच लगाए गए थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मंदिर में श्रद्धालु भी थे, लेकिन किसी भी इतनी बड़ी घटना में चोट नहीं आई है और न ही मंदिर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। भक्त इसे मां का चमत्कार बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें

स्कूल आने सरकार पेट्रोल के लिए दे रही है 600 रुपए महीना, जानिए कोनसी है ये योजना

बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के बाद पुजारी के साथ कुछ श्रद्धालुओं भी गर्भ गृह में नुकसान देखने पहुंचे थे लेकिन मंदिर की छत पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं मिला है। कुछ लोगों का कहना है कि बिजली मंदिर के आसपास कहीं गिरी होगी इसलिए बिजली गिरने से जो कंपन्न हुआ उसकी वजह से ही गर्भ गृह के कांच टुटकर गिरे होंगे।

यह भी पढ़ें

यहां अश्वत्थामा ने की थी तपस्या, महाभारतकालीन है शिव मंदिर

नलखेड़ा मंदिर की ख्याति के चलते देश प्रदेश से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इनमें देश के बड़े राजनेता भी शामिल हैं। मां बंग्लामुखी को राजसत्ता की देवी भी माना जाता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8chnqi

Hindi News / Agar Malwa / मां बगलामुखी मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद हुआ चमत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो