सावन मास में भोले की भक्ति का शोर चारों तरफ है। कभी बादलों से पटा आसमान, तो कभी रिमझिम बूंदें…। सड़कों पर बोल-बम और ओम नम: शिवाय के जयकारों की गूंज। सावन माह के दूसरे सोमवार को आगर मालवा के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला आरंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। करीब 30 हजार से अधिक दर्शनार्थियों ने सोमवार को बाबा बैजनाथ के दर्शनों का लाभ लिया।
फूलों से पटा परिसर, मेवे से शृंगार
सावन के दूसरे सोमवार को पूरे समय लोगों ने कतार में लगकर शांतिपूर्वक तरीके से दर्शन किए। वहीं शाम को बाबा बैजनाथ महादेव का कलाकारों ने मेवा से आकर्षक श्रंगार किया व पूरे परिसर को भी फूलों से श्रंगारित किया। दिन के समय भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ रही।
पुलिस प्रशासन ने की व्यवस्था
ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान मंदिर में पुलिस तथा प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। वहीं दिनभर यहां पर ग्रामीण महिलाओं ने भजन-कीर्तन करने के साथ ही नृत्य का आयोजन भी किया।
महिलाओं ने किया बाबा का जलाभिषेक
परम्परानुसार सावन माह में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बैजनाथ महादेव का जलाभिषेक किया जाता है। इसी को लेकर सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लिए मंदिर पहुंचीं और बाबा का जलाभिषेक किया।
जगह-जगह से आई कावड़ यात्रा
सोमवार को कई गावों से कावड़ यात्रा बाबा बैजनाथ धाम पहुंची। कावडिय़ों ने वहां महादेव का जलाभिषेक किया। इसी तरह दूर-दूर से आए लोगों ने भी महादेव के दर्शन किए। शाम 5 बजे बाद महादेव का आकर्षक श्रंगार किया गया।