फिर मिलेंगे बाइडन और जिनपिंग
किर्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और चाइनीज़ राष्ट्रपति जिनपिंग फिर मिलेंगे। किर्बी ने कहा कि बाइडन का अभी भी यही मानना है कि जिनपिंग एक तानाशाह हैं, पर अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति के बीच हुई मीटिंग को सकारात्मक बताया जा रहा है और साथ ही दोनों देशों के रिश्तों में सुधार के लिए अहम भी। पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी खटास आई है और तनाव बढ़ा है। ऐसे में बाइडन और जिनपिंग की सैन फ्रांसिस्को में हुई मुलाकात को दोनों देशों के संबंधों में सुधार की शुरुआत के तौर पर देखा गया।
कब होगी दोबारा मुलाकात?
बाइडन और जिनपिंग के बीच दोबारा मुलाकात होगी, इस बात पर तो किर्बी ने मुहर लगा दी है। पर यह मुलाकात कब होगी, इसकी कोई तय तारीख किर्बी ने नहीं बताई।