Earthquake In New Zealand: दुनियाभर में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच आज न्यूज़ीलैंड में भूकंप का मामला सामने आया है।
नई दिल्ली•Nov 28, 2024 / 12:31 pm•
Tanay Mishra
दुनियाभर में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कहीं न कहीं हर दिन ही एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं। आज, गुरुवार, 28 नवंबर को आए भूकंपों में न्यूज़ीलैंड (New Zealand) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 रही। यह भूकंप हिक्स बे (Hicks Bay) से 123 किलोमीटर ईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार न्यूज़ीलैंड में आज तड़के सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी पुष्टि न्यूज़ीलैंड की जियोफ़िज़िक्स एजेंसी ने भी की।
Hindi News / world / न्यूज़ीलैंड में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप, कांप उठी धरती