साउथ कोरिया के गंगवोन और उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत के कुछ हिस्सों में, चुंगचेओंग और जिओला प्रांतों, जेजू द्वीप पर शुक्रवार देर रात तक बर्फबारी जारी रहेगी। वहीं, भारी बर्फबारी की चेतावनी को ‘सावधानी’ से आगे बढ़ाकर अब ‘अलर्ट’ कर दिया गया है।
बर्फबारी से हो रहीं कई दुर्घटनाएं
इस भीषण बर्फबारी से सियोल में कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। सियोल के सोंगपा जिले में, एक निर्माण स्थल के पास लगाई गई बर्फ की बाड़ बर्फबारी के कारण ढह गई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। इधर कोरिया इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन ने बताया कि सियोल के सेओंगबुक जिले में सुबह 5:30 बजे 170 से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई थी। भारी बर्फ के चलते पेड़ टेलीग्राफ पोल और बिजली के तारों पर गिर गए। वहीं यूनप्योंग-गु में दर्जनों अन्य घरों में भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, गंगवोन प्रांत में भारी बर्फबारी के कारण कार एक्सीडेंट हो गए जिसमें एक की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए।