युद्ध के बाद पहला विदेश दौरा
रूस के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद ज़ेलेन्स्की का अमरीका (United States of America) का यह दौरा उनका पहला विदेश दौरा होगा। इस दौरान वह अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) का दौरा करेंगे।
उथल-पुथल के बीच पेरू की काँग्रेस का बड़ा फैसला, जनरल इलेक्शन होंगे 2 साल जल्दी
अमरीकी राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
इस अमरीका दौरे के दौरान ज़ेलेन्स्की अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वह इस दौरान अमरीका की काँग्रेस को भी युद्ध और यूक्रेन की स्थिति के बारे में संबोधित कर सकते है।
यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने की घोषणा करेंगे बाइडन
ज़ेलेन्स्की के अमरीका दौरे के दौरान बाइडन यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Patriot Missile Defense System) देने की घोषणा भी करेंगे। इस बात की जानकारी अमरीकी ऑफिशियल ने दी। ज़ेलेन्स्की भी पिछले कुछ महीनों से पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मांग कर रहे थे। पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक ज़मीन आधारित एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। इससे आने वाली मिसाइलों को रोका जा सकता है। साथ ही इसे मिसाइल लॉन्चर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।