scriptऑस्ट्रेलिया में दो हेलीकॉप्टर्स में हुई हवा में टक्कर, 3 लोगों की मौत | Two helicopters collide mid-air in Australia, three people died | Patrika News
विदेश

ऑस्ट्रेलिया में दो हेलीकॉप्टर्स में हुई हवा में टक्कर, 3 लोगों की मौत

Helicopetrs Collision In Australia: ऑस्ट्रेलिया में हवा में दो हेलीकॉप्टर्स के टकराने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।

Jan 02, 2023 / 12:21 pm

Tanay Mishra

helicopters_collision.jpg

Helicopetrs Collision

नए साल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक हादसा हो गया है। दो हेलीकॉप्टर्स की हवा में ही टक्कर का मामला सामने आया है। यह हादसा आज सोमवार, 2 जनवरी, 2023 को दोपहर करीब 1:59 बजे हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड (Queensland) राज्य के गोल्ड कोस्ट (Gold Coast) शहर के साउथपोर्ट (Southport) में गोल्ड कॉस्ट ब्रॉडवॉटर मेन बीच के ऊपर दोनों हेलीकॉप्टर्स में ज़बरदस्त टक्कर हुई, जिसको बीच पर मौजूद लोगों ने भी देखा।


एक हेलीकॉप्टर की हुई सेफ लैंडिंग, एक हुआ क्रैश

हेलीकॉप्टर्स की इस टक्कर के बाद एक हेलीकॉप्टर की सेफ लैंडिंग करा ली गई। पर दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर बीच पर ही क्रैश हो गया, जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

3 लोगों की हुई मौत

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में बीच के ऊपर हुए दो हेलीकॉप्टर्स की टक्कर में 3 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

रोड सेफ्टी के लिए थाईलैंड पुलिस का अनोखा कदम, इस काम के लिए दिया जाएगा इनाम..

2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल


ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में बीच के ऊपर हुए दो हेलीकॉप्टर्स की टक्कर में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। उन लोगों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुँची एम्बुलेंस और दूसरी इमरजेंसी सर्विस

हादसे के बाद एम्बुलेंस और दूसरी इमरजेंसी सर्विस मौके पर पहुँच गई और पूरी स्थिति का मुआयना शुरू कर दिया गया है।

https://twitter.com/hashtag/MainBeach?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


13 लोगो का दुर्घटना स्थल पर ही इलाज

क्वींसलैंड एम्बुलेंस सर्विस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 13 घायल लोगों का दुर्घटना स्थल पर ही इलाज किया गया। इसके साथ ही लोगों को बीच पर न जाने की सलाह भी दी गई। गौरतलब है कि नए साल पर और पूरे जनवरी के दौरान ऑस्ट्रेलिया का यह बीच एक ट्यूरिस्ट स्पॉट माना जाता है और यहाँ अच्छी भीड़ देखने को मिलती है।


Hindi News / world / ऑस्ट्रेलिया में दो हेलीकॉप्टर्स में हुई हवा में टक्कर, 3 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो