scriptसैटेलाइट्स की भीड़ से अंतरिक्ष में ट्रैफिक जाम जैसे हालात | Traffic jam like situation in space due to crowd of satellites | Patrika News
विदेश

सैटेलाइट्स की भीड़ से अंतरिक्ष में ट्रैफिक जाम जैसे हालात

अंतरिक्ष में ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए हैं। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 10:32 am

Tanay Mishra

Crowd of satellites in space

Crowd of satellites in space

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अंतरिक्ष में तेज़ी से बढ़ रहे सैटेलाइट्स (Satellites) और मलबे से पृथ्वी की निचली कक्षा (लो ऑर्बिट) के इस्तेमाल में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इनके कारण वहाँ ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) जैसे हालात हो गए हैं। अमेरिकी संस्था स्लिंगशॉट एयरोस्पेस के डेटा के अनुसार निचली कक्षा में 14,000 से ज़्यादा सैटेलाइट्स घूम रहे हैं। इनमें से करीब 3,500 निष्क्रिय हैं। इनके अलावा मलबे में 12 करोड़ से ज्यादा छोटे-बड़े टुकड़े भी हैं। इनमें से कुछ हज़ार ही ट्रैक किए जा सकते हैं।

तुरंत कदम उठाने की ज़रूरत

इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के एक पैनल की रिपोर्ट में हाल ही में कहा गया था कि इस बारे में तुरंत कदम उठाने की ज़रूरत है। पैनल ने कक्षा में सैटेलाइट्स और मलबे का ब्योरा शेयर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ढांचे और डेटाबेस बनाने का सुझाव दिया। यूएन ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स की निदेशक आरती होला-मैनी ने कहा, “हमें अंतरिक्ष यातायात का समन्वय करना होगा। कक्षा में बढ़ती चीज़ों के बीच टकराव रोकने के लिए सार्वजनिक और निजी ऑपरेटर्स का डेटा शेयर करना बेहद ज़रूरी है।”

काम के उपकरणों के लिए भी खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि निचली कक्षा में वैश्विक संचार, नैविगेशन और वैज्ञानिक खोजों के लिए ज़रूरी उपकरण भी हैं। अंतरिक्ष के मलबे से इन्हें गंभीर नुकसान हो सकता है। यह कक्षा पृथ्वी की सतह से करीब 160 से 2,000 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली है। कक्षा वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए अहम है। कक्षा में घूम रहे सैटेलाइट्स में से सबसे ज्यादा एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के हैं।

हालात नाज़ुक, बनाने होंगे नियम

आने वाले समय में हज़ारों नए सैटेलाइट्स लॉन्च किए जाने की योजना है। मॉन्ट्रियल की संस्था नॉर्थस्टार अर्थ एंड स्पेस के अनुसार कक्षा में संभावित टकराव से अगले पांच साल में 55.6 करोड़ डॉलर का आर्थिक नुकसान हो सकता है। कंपनी के सीईओ स्टीवर्ट बैन ने कहा कि हालात नाज़ुक हैं। ऐसे में सुधार के लिए नियम बनाने होंगे।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

Hindi News / world / सैटेलाइट्स की भीड़ से अंतरिक्ष में ट्रैफिक जाम जैसे हालात

ट्रेंडिंग वीडियो