scriptपुलिस चौकी पर आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत और 3 घायल | Terror reign continues in Pakistan, terrorist attack on police checkpost killed 2 and injured 3 | Patrika News
विदेश

पुलिस चौकी पर आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत और 3 घायल

Another Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी हमले का एक और मामला सामने आया है। इस बार आतंकियों ने एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 04:07 pm

Tanay Mishra

Terrorist attack on police checkpost in Pakistan

Terrorist attack on police checkpost in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवाद (Terrorism) अब एक बड़ी समस्या बन चुका है। जिस पाकिस्तान में लंबे समय तक आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया और पनपने में मदद की गई, वो पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद के दलदल में फंस चुका है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। जनता तो आतंकी हमलों का शिकार बनती है ही, पाकिस्तान की सेना और पुलिस भी आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है। समय-समय पर पाकिस्तान में आतंकी सेना और पुलिस को निशाना बनाते हैं। आज, मंगलवार, 17 दिसंबर को आतंकियों ने पुलिस को निशाना बनाया। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के शांगला (Shangla) जिले में चकेसर (Chakesar) तहसील के गुननगर (Gunangar) इलाके में स्थित एक पुलिस चौकी पर आज जल्द सुबह कुछ आतंकियों ने हमला किया।

2 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में चकेसर तहसील के गुननगर इलाके में स्थित पुलिस चौकी पर आज सुबह हुए आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मरने वाले पुलिसकर्मियों का नाम मोहम्मद हसन और निसार अहमद है।

3 पुलिसकर्मी घायल

इस आतंकी हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। तीनों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

15 साल की बच्ची ने स्कूल में की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत



आतंकियों की तलाश शुरू

इस आतंकी हमले में जिन आतंकियों की भूमिका थी, उनकी तलाश शुरू कर दी है है। पूरे इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला दिया है और साथ ही एक्स्ट्रा पुलिस भी बुला ली गई है।

यह भी पढ़ें

7.3 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, एक की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका





Hindi News / world / पुलिस चौकी पर आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत और 3 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो