संदिग्ध आरोपी को लिया गया हिरासत में
पुलिस ने किरीलोव और उनके डिप्टी की हत्या के आरोप में एक संदिग्ध (Murder Suspect) को आज हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार संदिग्ध की उम्र 29 साल है और वह उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) का नागरिक है। पुलिस ने बताया कि किरीलोव के आवासीय बिल्डिंग की निगरानी के लिए संदिग्ध ने एक कार किराए पर ली थी, जिसमें उसने एक कैमरा भी लगाया था। मंगलवार की सुबह जैसे ही किरीलोव और उनके डिप्टी आवासीय बिल्डिंग से बाहर निकले, संदिग्ध ने दूर से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे विस्फोटक में धमाका कर दिया, जिससे किरीलोव और उनके डिप्टी की मौत हो गई।
इस देश पर लगा हत्या की साजिश का आरोप
रूस ने किरीलोव की हत्या की साजिश का आरोप यूक्रेन (Ukraine) पर लगाया है। मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार संदिग्ध कार के कैमरे से यूक्रेनी खुफिया एजेंसी को फुटेज भेजता था। इतना ही नहीं, पुलिस के अनुसार संदिग्ध को इस हमले को अंजाम देने के बदले में 1 लाख अमेरिकी डॉलर्स का इनाम और यूरोप में एक देश में उसे बसाने का वादा किया गया था।