scriptसूडान में तीसरे दिन भी आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच खूनी जंग जारी, अब तक 100 लोगों की मौत | Sudan violence between army and paramilitary continues for third day | Patrika News
विदेश

सूडान में तीसरे दिन भी आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच खूनी जंग जारी, अब तक 100 लोगों की मौत

Sudan Violence Continues: सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच खूनी जंग को तीन दिन हो गए हैं और अभी भी यह जंग जारी है। दोनों पक्षों के बीच हो रही इस जंग की कीमत लोगों को अपनी जान से चुकानी पड़ रही है।

Apr 17, 2023 / 11:32 am

Tanay Mishra

sudan_violence.jpg

Sudan violence continues

सूडान (Sudan) में पिछले तीन दिन में हालात काफी बिगड़ गए हैं। अफ्रीकी महाद्वीप (African Continent) में स्थित इस देश में आर्मी और पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक बल) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forcess) के बीच शुरू हुई लड़ाई को खूनी जंग में बदलते समय नहीं लगा। तीन दिन बाद भी दोनों पक्षों के बीच लड़ाई जारी है और बढ़ती ही जा रही है। सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच चल रही इस खूनी जंग के रुकने के अभी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इस जंग का असर देश की राजधानी समेत कई हिस्सों पर पड़ रहा है और माहौल काफी खराब हो गया है। सूडान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने में भी मुश्किल हो रही है।


मरने वालों की संख्या हुई 100

सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच चल रही इस खूनी जंग की कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। इस जंग के चलते अब तक सूडान में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें UN वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के सूडान में स्टाफ के तीन सदस्य भी शामिल हैं। खूनी जंग के चलते अब तक घायलों की संख्या इससे ज़्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों और घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। देश की राजधानी खार्तूम (Khartoum) में आज, सोमवार, 17 अप्रैल को भी बम के धमाकों और गोलीबारी का सिलसिला जारी है। सूडान में इस हिंसा से सिविल वॉर की स्थिति पैदा हो गई है।

https://twitter.com/AFP/status/1647833404183031808?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

तुर्की में फिर आया जोरदार भूकंप: लोगों में दहशत, जानिए कितनी रही तीव्रता

जंग की वजह


सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच जंग का कारण है देश की पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ की एक मांग। दरअसल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ चाहती है कि उन्हें देश की आर्मी में शामिल किया जाए और आर्मी का दर्जा दिया जाए। पर सूडान की आर्मी इसके खिलाफ है। इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच खूनी जंग चल रही है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के ठिकानों पर भी लगातार हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच लड़ाई से बनी सिविल वॉर की स्थिति, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइज़री

Hindi News / world / सूडान में तीसरे दिन भी आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच खूनी जंग जारी, अब तक 100 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो