ट्रेडिंग प्लेटफार्म जेरोधा के CEO नितिन कामथ ने ट्वीट करते हुए ला वैनगार्डिया न्यूजपेपर की हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया नोटिस कर रही है, लेकिन जिस प्रकार भारत को एक सपेरे के जरिए दिखाया गया है। यह देश का अपमान है।
ला वैनगार्डिया न्यूजपेपर के द्वारा भारत को सपेरे के रूप में दिखाए जाने पर लोग ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि “सपेरे का हैंगओवर तभी खत्म होगा जब भारत वैश्विक दर्शकों के लिए वैश्विक उत्पाद तैयार करेगा!” वहीं कुछ लोग इसे गलत नहीं बता रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि “सपेरे का यूज भारत के तेजी से बढ़ते ग्राफ को दर्शाने के लिए किया गया है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सपेरा भारत के रहस्यवाद का प्रतीक है.., जो हमें बाकियों से अलग करता है।”