scriptअब खून निकालने की जरूरत नहीं, आंख की पुतलियों से पता चल जाएगा शुगर है या नहीं | Patrika News
नई दिल्ली

अब खून निकालने की जरूरत नहीं, आंख की पुतलियों से पता चल जाएगा शुगर है या नहीं

मेडिकल महान : एएमयू के वैज्ञानिकों ने बनाया एआइ तकनीक से लैस डिवाइस

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 12:22 am

ANUJ SHARMA

अलीगढ़. अब ब्लड शुगर की जांच के लिए सुई से खून नहीं निकालना पड़ेगा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वैज्ञानिकों ने ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो आंखों की पुतलियों और झिल्लियों से डायबिटीज का पता लगा सकता है। डिवाइस से सिर्फ एक मिनट में शुगर का स्तर जाना जा सकेगा।
शोधकर्ताओं का दावा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक वाला यह डिवाइस 1,000 लोगों पर किए गए प्रयोग में 90-95त्न सटीक पाया गया। सबसे पहले मरीज की आंखों की पुतली और झिल्लियों की तस्वीर ली जाती है। डिवाइस का एआइ सिस्टम तस्वीर का विश्लेषण कर शुगर का स्तर बताता है। शोध में शामिल डॉ. हामिद अशरफ ने कहा, हालांकि शुगर जांचने के लिए मशीनें पहले से बाजार में हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट की शुद्धता पर संदेह रहता है।
एक मिनट में ज्यादा प्रभावी जांच रिपोर्ट

शोधकर्ताओं का कहना है कि लैब टेस्ट के मुकाबले डिवाइस की जांच ज्यादा प्रभावी और तेज है। पारंपरिक लैब टेस्ट में 10-15 मिनट का समय लगता है। इस डिवाइस से एक मिनट में रिपोर्ट मिल जाती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि डिवाइस कब तक बाजार में आएगा।
धन-समय की बचत

डिवाइस एएमयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हामिद अशरफ और डॉ. नदीम अख्तर ने विकसित की है। इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया जाएगा। उनका कहना है कि नई तकनीक से शुगर की जांच न सिर्फ आसान होगी, बल्कि समय और पैसे की बचत होगी। शोध के लिए दोनों को हाल ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सम्मानित कर चुके हैं।

Hindi News / New Delhi / अब खून निकालने की जरूरत नहीं, आंख की पुतलियों से पता चल जाएगा शुगर है या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो