scriptWeather Update: सावधान! फिर सताएगी ठंड, यहां मिला बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में जारी ‘चिल्ला-ए-कलां’ का असर | Weather Update rain alert issued effect of Chilla-e-Kalan continues in mountains know full weather forecast | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: सावधान! फिर सताएगी ठंड, यहां मिला बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में जारी ‘चिल्ला-ए-कलां’ का असर

IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे का असर जारी है साथ ही बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देखें IMD का नया अपडेट।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 09:14 am

Devika Chatraj

IMD Weather Update: कई शहर में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम छाया हुआ है। वहीं दिल्ली में सोमवार को धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। IMD की ओर से आने वाले दिनों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। जिससे तापमान में गिरवाट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया की आने वाले दिनों में ​एक बार फिर सर्दी का कहर देखने को मिल सकता है।

दिल्ली NCR में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में मंगलवार की शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा भी छाए रहने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 22 और 23 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तपामन में कमी आने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 11 से घटकर 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 से घटकर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

AQI में सुधार नहीं

CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 314 दर्ज किया गया है। आपको बता दें की शून्य से 50 के बीच वायु एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

पंजाब में जारी ठंड का प्रकोप

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है। अमृतसर में सबसे कम 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। चंडीगढ़ और लुधियाना में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।

राजस्थान में फिर बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 21 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। धूप खिलने से सर्द का असर काफी कम हो जाएगा। हालांकि नागौर, गंगानगर, बीकानेर सहित कुछ जिलों में कोहरा छाया रहा। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राजस्थान के मौसम में बुधवार से फिर बदलाव देखने को मिलेगा। 22 जनवरी को जयपुर सहित प्रदेश के 8 शहरों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं। बारिश के दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी। गुरुवार को प्रदेश के 14 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, बीकानेर और गंगानगर में घना कोहरा छाया रह सकता है।

UP-बिहार में करवट लेगा मौसम

यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जारी रखने का सुझाव दिया गया है। साथ ही बारिश और बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है।

तमिलनाडु में भरी भारिश


IMD से मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में बरी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद तापमान में गिरावट सभी देखने को मिलेगी।

पहाड़ी इलाकों में गिरा तापमान

कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ रहा है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में बर्फबारी की संभावना जताई है। घाटी इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है जो सबसे ठंडे 40 दिनों का समय होता है। इससे स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ा है।

क्या होता है ‘चिल्ला-ए-कलां’

चिल्ला-ए-कलां एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है ‘बड़ी सर्दी’। यह हर साल 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक कश्मीर में सबसे कठोर सर्दियों की अवधि होती है। 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि है।

Hindi News / National News / Weather Update: सावधान! फिर सताएगी ठंड, यहां मिला बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में जारी ‘चिल्ला-ए-कलां’ का असर

ट्रेंडिंग वीडियो