scriptभारत से दोस्ती निभाएगा रूस, पाकिस्तान-चीन की बढ़ेगी टेंशन | Russia to supply S-400 air defense systems to India on scheduled time | Patrika News
विदेश

भारत से दोस्ती निभाएगा रूस, पाकिस्तान-चीन की बढ़ेगी टेंशन

Russia To Keep Its Promise To India: भारत और रूस की दोस्ती किसी से भी छिपी नहीं है। दोनों देशों ने एक-दूसरे से दोस्ती भी निभाई है। इसी बात का एक और उदाहरण देते हुए रूस भारत से किया हुआ अपना वादा पूरा करेगा। इससे पाकिस्तान और चीन की टेंशन बढ़ेगी।

Aug 16, 2023 / 12:56 pm

Tanay Mishra

भारत (India) और रूस (Russia) के बीच लंबे समय से दोस्ती रही है और यह बात जगजाहिर भी है। दोनों देशों ने एक-दूसरे से दोस्ती निभाई भी है और ज़रूरत पड़ने पर एक-दूसरे का साथ भी दिया है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की वजह से जब रूस पर कई देशों ने प्रतिबंध लगा दिए थे, तब भारत ने रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीदना शुरू किया था, जिससे रूस की अर्थव्यवस्था को मदद मिली। ऐसे में रूस ने भी भारत को डिस्काउंट पर तेल की सप्लाई शुरू कर दी। यह दोनों देशों की दोस्ती का ही नतीजा है कि रूस भारत से किए वादे को भी पूरा करेगा और वो भी समय पर।


किस वादे को समय पर पूरा करेगा रूस?

भारत और रूस लंबे समय से कई सेक्टर्स में पार्टनर्स रहे हैं। इनमें डिफेंस भी शामिल है। डिफेंस सेक्टर्स में पार्टनर्स होने की वजह से ही भारत और रूस ने अक्टूबर 2018 में एक डील की थी। यह एक डिफेंस डील थी और इस डील के अनुसार भारत ने रूस से 5 S-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स (S-400 Air Defense Systems) खरीदे थे। इनकी दो यूनिट्स दिसंबर 2021 में और एक यूनिट अप्रैल 2022 में रूस ने भारत को डिलीवर कर दी थी। बची दो यूनिट्स 2023 के अंत तक या 2024 तक भारत को डिलीवर करने का समय तय हुआ था। हाल ही में रूस के मिलिट्री टेक्निकल को-ऑपरेशन के चीफ दिमित्री शुगाएव (Dmitry Shugaev) ने इस बात की जानकारी दी कि भारत को तय समय पर बचे दो S-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स की डिलीवरी दी जाएगी।

s-400_air_defense_systems.jpg


यह भी पढ़ें

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में हिंसा से 27 लोगों की मौत, 106 घायल

पाकिस्तान और चीन की बढ़ेगी टेंशन


रूस के इस कदम से पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) की टेंशन बढ़ेगी। दरअसल S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो कई खतरनाक मिसाइलों को भी रोक सकता है। यह सिस्टम हवा में ही उन मिसाइलों को रोक देता है। इसका इस्तेमाल ग्राउंड टारगेट्स के खिलाफ भी किया जा सकता है। भारत इन सिस्टम्स को पाकिस्तान और चीन से लगी बॉर्डर्स पर पहले ही तैनात कर चुका है और नए सिस्टम्स को भी दोनों देशों से लगती बॉर्डर्स पर तैनात कर सकता है। इससे पाकिस्तान और चीन की टेंशन बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें

PTI का गंभीर आरोप, कहा – ‘इमरान खान को अटक जेल में दिया जा रहा है जहर’



Hindi News / World / भारत से दोस्ती निभाएगा रूस, पाकिस्तान-चीन की बढ़ेगी टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो