किस वादे को समय पर पूरा करेगा रूस?
भारत और रूस लंबे समय से कई सेक्टर्स में पार्टनर्स रहे हैं। इनमें डिफेंस भी शामिल है। डिफेंस सेक्टर्स में पार्टनर्स होने की वजह से ही भारत और रूस ने अक्टूबर 2018 में एक डील की थी। यह एक डिफेंस डील थी और इस डील के अनुसार भारत ने रूस से 5 S-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स (S-400 Air Defense Systems) खरीदे थे। इनकी दो यूनिट्स दिसंबर 2021 में और एक यूनिट अप्रैल 2022 में रूस ने भारत को डिलीवर कर दी थी। बची दो यूनिट्स 2023 के अंत तक या 2024 तक भारत को डिलीवर करने का समय तय हुआ था। हाल ही में रूस के मिलिट्री टेक्निकल को-ऑपरेशन के चीफ दिमित्री शुगाएव (Dmitry Shugaev) ने इस बात की जानकारी दी कि भारत को तय समय पर बचे दो S-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स की डिलीवरी दी जाएगी।
लीबिया की राजधानी त्रिपोली में हिंसा से 27 लोगों की मौत, 106 घायल
पाकिस्तान और चीन की बढ़ेगी टेंशन रूस के इस कदम से पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) की टेंशन बढ़ेगी। दरअसल S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो कई खतरनाक मिसाइलों को भी रोक सकता है। यह सिस्टम हवा में ही उन मिसाइलों को रोक देता है। इसका इस्तेमाल ग्राउंड टारगेट्स के खिलाफ भी किया जा सकता है। भारत इन सिस्टम्स को पाकिस्तान और चीन से लगी बॉर्डर्स पर पहले ही तैनात कर चुका है और नए सिस्टम्स को भी दोनों देशों से लगती बॉर्डर्स पर तैनात कर सकता है। इससे पाकिस्तान और चीन की टेंशन बढ़ सकती है।