भारत और अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स की स्थिति पर की चर्चा
राहुल ने तलजिंदर के साथ भारत और अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स की स्थिति पर चर्चा की। राहुल ने कहा कि अमेरिका में ट्रक इस तरह से डिज़ाइन किए जाते हैं कि ड्राइवर्स को उन्हें ड्राइव करने के दौरान सुविधा रहे। वहीं भारतीय ट्रकों की डिज़ाइन के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि उनमें ड्राइवर्स की सुविधा का ध्यान नहीं रखा जाता। तलजिंदर ने राहुल को ट्रक की डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में भी शॉर्ट में बताया।
राहुल ने जब तलजिंदर से पूछा कि वह ट्रक चलाकर कितने पैसे कमाता है, तो तलजिंदर ने कहा कि वह जितने पैसे भारत में कमाता, उससे ज़्यादा पैसे अमेरिका में कमाता है। उसने बताया कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स के पास कई अवसर होते हैं जो भारत के ट्रक ड्राइवर्स के पास नहीं होते हैं। पर तलजिंदर ने भारतीय ट्रक ड्राइवर्स को परिश्रमी बताया। साथ ही तलजिंदर ने यह भी बताया कि वह अपना खाना साथ ही लेकर चलता है और उसे ज़रूरत के हिसाब से फ्रिज में रखता है और ओवन में गर्म करता है।
तलजिंदर ने कहा कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स को उस तरह परेशान नहीं किया जाता जैसे भारत में किया जाता है।
बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल और तलजिंदर ने बातचीत के दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा। तलजिंदर ने कहा कि बीजेपी के समर्थक देश में बेरोजगारी, शिक्षा और ज़िंदगी में बेहतर कैसे बने, इस पर बात नहीं करते। तलजिंदर ने कहा कि वो मानवता के बारे में बात नहीं करते और देश में महंगाई बढ़ रही है एयर अब उन्हें इस बात का अहसास हो गया है। तलजिंदर ने दूसरों की मदद करने को ही असली धर्म बताया।
सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलाने पर भी की बात
तलजिंदर ने सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलाने की भी मांग की। इस बात पर राहुल ने मूसेवाला का 295 गाना बजाने के लिए कहा, जिसे तलजिंदर ने ट्रक के म्यूज़िक प्लेयर पर बजाया।