चीन में आया खतरनाक तूफान
चीन में रविवार, 11 जून को खतरनाक तूफान आया। रिपोर्ट के अनुसार इस तूफान का सबसे ज़्यादा असर हुबेई (Hubei) राज्य के यिचांग (Yichang) शहर में देखने को मिला। इस तूफान से शहर में नुकसान भी देखने को मिला।
हवा में उड़े लोग
हुबेई राज्य के यिचांग शहर में आए तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में यिचांग के एक रेस्टोरेंट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तूफान का ऐसा कहर दिखाई दिया जिससे वहाँ मौजूद लोगों के होश उड़ गए। तूफान इतना तेज़ था कि वहाँ मौजूद लोगों ने खुद को बचाने के लिए रेस्टोरेंट में लगे पोल्स को पकड़ लिया। पर तूफान के असर की वजह से रेस्टोरेंट के बाहर की तरफ लगी छत ही टूट कर उड़ गई। इससे वो लोग जिन्होंने पोल्स को पकड़ रखा था, वो हवा में उड़ गए और जोर से ज़मीन पर गिर गए।
रेस्टोरेंट का मालिक हुआ घायल
तूफान से बचने के लिए रेस्टोरेंट का मालिक सीलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। पर तूफान के कहर की वजह से वह रूफटॉप पर जा गिरा और घायल हो गया और उसकी पसलियाँ टूट गई। इस समय वह अस्पताल में भर्ती है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
रेस्टोरेंट हुआ कुछ समय के लिए बंद
इस हादसे की वजह से रेस्टोरेंट को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी वजह से कुछ दिन के लिए रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है।