scriptकनाडा में मेटा ने दिया सोशल मीडिया यूज़र्स को झटका, अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं देख पाएंगे न्यूज़ | Meta blocks news on Facebook and Instagram in Canada | Patrika News
विदेश

कनाडा में मेटा ने दिया सोशल मीडिया यूज़र्स को झटका, अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं देख पाएंगे न्यूज़

Big Blow By Meta To Social Media Users In Canada: मेटा ने हाल ही में कनाडा में सोशल मीडिया यूज़र्स को एक बड़ा झटका दिया है। ऐसा क्या किया मेटा ने? आइए जानते हैं।

Aug 03, 2023 / 01:38 pm

Tanay Mishra

meta-facebook-instagram.jpg

Meta’s big decision about Facebook & Instagram

आज के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लोग दिन में कई घंटे सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं। सोशल मीडिया सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं, इन्फॉर्मेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दुनियाभर में कई लोग तो न्यूज़ के लिए सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट की इस दुनिया में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं पर फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) सबसे बेहतरीन ऑप्शंस में से 2 हैं। न्यूज़ के लिए भी दोनों प्लेटफॉर्म्स बेहतरीन हैं। दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूज़र्स हैं और इन पर न्यूज़ भी देखते हैं। पर हाल ही में इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने एक बड़ा फैसला लिया है। मेटा के फैसले से कनाडा में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज़र्स को झटका लगेगा।


कनाडा में यूज़र्स नहीं देख पाएंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज़

हाल ही में मेटा ने कनाडा में सोशल मीडिया यूज़र्स को झटका देते हुए बड़ा फैसला लिया है। मेटा के फैसले के अनुसार अब कनाडा में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज़ नहीं देख पाएंगे। मेटा ने कनाडा में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई खबरों को ब्लॉक कर दिया है।

meta_facebook_instagram.jpg


यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने जताई भारत से वार्ता की इच्छा तो अमरीका ने किया सीधे संवाद का समर्थन

क्या है मेटा के फैसले की वजह?


मेटा के इस फैसले के बारे में जानकार मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि आखिर मेटा के इस फैसले की वजह क्या है? दरअसल मेटा ने यह फैसला कनाडा सरकार के उस फैसले के खिलाफ एक्शन के तौर पर खिलाफ लिया है जिसमें मेटा जैसी डिजिटल कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जाने वाली सभी न्यूज़ के लिए उनके पब्लिशर्स को भुगतान करना होगा।

गूगल भी है नाराज़

कनाडा सरकार के इस फैसले से सिर्फ मेटा ही नहीं, गूगल (Google) भी नाराज़ है। हालांकि गूगल ने अभी तक कनाडा सरकार के फैसले के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है पर आने वाले समय में गूगल की तरफ से भी एक्शन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

कनाडा में हर सिगरेट पर दी जाएगी स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी, ‘हर कश में जहर’ और इसी तरह की अन्य वॉर्निंग्स

Hindi News / world / कनाडा में मेटा ने दिया सोशल मीडिया यूज़र्स को झटका, अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं देख पाएंगे न्यूज़

ट्रेंडिंग वीडियो