कनाडा में यूज़र्स नहीं देख पाएंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज़
हाल ही में मेटा ने कनाडा में सोशल मीडिया यूज़र्स को झटका देते हुए बड़ा फैसला लिया है। मेटा के फैसले के अनुसार अब कनाडा में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज़ नहीं देख पाएंगे। मेटा ने कनाडा में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई खबरों को ब्लॉक कर दिया है।
पाकिस्तान ने जताई भारत से वार्ता की इच्छा तो अमरीका ने किया सीधे संवाद का समर्थन
क्या है मेटा के फैसले की वजह? मेटा के इस फैसले के बारे में जानकार मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि आखिर मेटा के इस फैसले की वजह क्या है? दरअसल मेटा ने यह फैसला कनाडा सरकार के उस फैसले के खिलाफ एक्शन के तौर पर खिलाफ लिया है जिसमें मेटा जैसी डिजिटल कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जाने वाली सभी न्यूज़ के लिए उनके पब्लिशर्स को भुगतान करना होगा।
गूगल भी है नाराज़
कनाडा सरकार के इस फैसले से सिर्फ मेटा ही नहीं, गूगल (Google) भी नाराज़ है। हालांकि गूगल ने अभी तक कनाडा सरकार के फैसले के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है पर आने वाले समय में गूगल की तरफ से भी एक्शन लिया जा सकता है।