script52 करोड़ का केला खरीदने वाले शख्स ने किया ये काम, जानकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी | Man who bought banana for 6.2 million dollars ate it | Patrika News
विदेश

52 करोड़ का केला खरीदने वाले शख्स ने किया ये काम, जानकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी

कुछ दिन पहले ही एक शख्स ने 52 करोड़ रुपये में एक केला खरीदा था। अब उसने केले के साथ कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 04:38 pm

Tanay Mishra

Justin Sun eating banana he bought for 6.2 million dollars

Justin Sun eating banana he bought for 6.2 million dollars

अमेरिका (United States Of America) के न्यूयॉर्क (New York) में डक्ट टेप से चिपके केले (Duct Taped Banana) की कुछ दिन पहले ही नीलामी हुई थी। इसे आर्टवर्क करार दिया गया था और खरीदने के लिए खरीददारों ने एक से बढ़कर एक बोली लगाईं। लेकिन इसे खरीदने में कामयाबी मिली चीन (China) के एक क्रिप्टो बिज़नेसमैन जस्टिन सन (Justin Sun) को, जिसने 6.2 मिलियन डॉलर्स में इसे खरीदा। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 52 करोड़ रुपये है। क्या आप जानते हैं कि जस्टिन ने इस केले को खरीदकर इसके साथ क्या किया? आइए जानते हैं।

52 करोड़ का केला खाया

जस्टिन ने जब इस केले को खरीदा था, तब उससे पूछा गया था कि वह इसके साथ क्या करेगा। तब जस्टिन ने बताया था कि वह इस केले को खाने के बारे में सोच रहा है जिससे कला इतिहास और लोकप्रिय संस्कृति में इसकी अहमियत का सम्मान किया जा सके। अब जस्टिन ने वैसा ही किया जैसा उसने कहा था। जस्टिन ने 52 करोड़ के इस केले को खा लिया है।
sun eats banana

लोगों की नहीं रुक रही हंसी

इस बात को जानकर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही। सोशल मीडिया पर लोग जस्टिन के 52 करोड़ के इस केले को खाने पर तरह- तरह की मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं। लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर जस्टिन को केला ही खाना था, तो इतना खर्चा करने की क्या ज़रूरत थी।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

Hindi News / World / 52 करोड़ का केला खरीदने वाले शख्स ने किया ये काम, जानकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी

ट्रेंडिंग वीडियो