ब्लू ओरिजिन ने कहा है कि लॉन्च भारतीय मानक समय शाम 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा जहां 6 यात्रियों को शून्य गुरुत्वाकर्षण के संक्षिप्त क्षणों के अधीन किया जाएगा क्योंकि अंतरिक्ष यान उन्हें ग्रह के किनारे पर ले जाता है और फिर उन्हें पृथ्वी पर वापस लाता है।
तो वहीं छह सदस्यीय दल में निवेशक और NS-19 अंतरिक्ष यात्री इवान डिक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और नासा के पूर्व टेस्ट लीड कात्या एकाजाररेटा, बिजनेस जेट पायलट और एक्शन एविएशन के चेयरमैन हामिश हार्डिंग, सिविल प्रोडक्शन इंजीनियर विक्टर कोरिया हेस्पान्हा, एडवेंचरर और ड्रीम वेरिएशन वेंचर्स के सह-संस्थापक जैसन रॉबिन्सन, निजी इक्विटी फर्म इनसाइट इक्विटी विक्टर वेस्कोवो के एक्सप्लोरर और सह-संस्थापक शामिल हैं।
बताते चलें विक्टर वेस्कोवो यूनाइटेड स्टेट्स नेवी से सेवानिवृत्त कमांडर हैं, तो वहीं कात्या एकाजाररेटा मैक्सिकन मूल की पहली महिला और अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी महिला बन जाएंगी। ब्लू ओरिजिन ने एक बयान में कहा, “वह स्पेस फॉर ह्यूमैनिटी के प्रायोजित नागरिक अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के हिस्से के रूप में उड़ान भरेगी। विक्टर कोरिया हेस्पान्हा अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे ब्राजीलियाई होंगे।”
आपको बता दें,लॉन्च शुरू में 20 मई के लिए निर्धारित किया गया था, हालांकि, टीम द्वारा न्यू शेपर्ड के बैकअप सिस्टम में से एक अपेक्षित प्रदर्शन को पूरा नहीं करने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। लॉन्च से ठीक दो दिन पहले अंतिम वाहन चेक-आउट के दौरान इस मामले का पता चल पाया था।
ये पांचवीं फ्लाइट अप्रैल में साल की पहली टूरिस्ट फ्लाइट कंपनी द्वारा 6 यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने के कुछ महीने बाद आई है। पहली फ्लाइट ने यात्रियों को ग्रह की सतह से 100 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुँचाया। जिसे हम ‘करमन रेखा’ के नाम से जानते हैं, जो कि आधिकारिक तौर पर उस सीमा के रूप में नामित किया गया है जहाँ से अंतरिक्ष शुरू होता है।
बता दें, इस फ्लाइट के जरिए फिल्मों में अंतरिक्ष यात्रा करने वाले विलियम शेटनर ने असल जिंदगी में भी अंतरिक्ष यात्रा का लुत्फ उठाया है। उन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज ‘स्टार ट्रैक’ में कैप्टन किर्क का रोल प्ले किया था। मगर हकीकत में भी वो इस मिशन का हिस्सा बने, जिसे स्पेस टूरिज्म की दिशा में बेहद अहम और कामयाब बताया गया। उनकी उम्र 90 साल है। इसके पहले वेली फेन्क ने 82 साल की उम्र में स्पेस का रुख किया था।