दो लोगों की मौत
जापान के गिफू शहर में स्थित आर्मी ट्रेनिंग रेंज में गोलीबारी के इस हादसे की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सेल्फ डिफेंस अभ्यास के दौरान बुलेट ट्रेनिंग चल रही थी और इसी दौरान एक सैन्य उम्मीदवार ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे तीन लोगों को गोली लगी। इनमें से दो की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राहुल गांधी ने ट्रक में की वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक यात्रा, जानिए इस दौरान कांग्रेस नेता ने किन विषयों पर की चर्चा
हत्यारे को किया गिरफ्तार सेल्फ डिफेंस अभ्यास के दौरान अपने साथियों पर गोली चलाकर दो अन्य उम्मीदवारों की जान लेने वाले हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने वाला हत्यारा 18 वर्षीय एसडीएफ उम्मीदवार था और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।