scriptजापान में सेल्फ डिफेंस अभ्यास के दौरान एक सैनिक ने अपने साथियों पर की फायरिंग, दो की मौत | Japan self defense forces candidate opens fire on fellow recruits | Patrika News
विदेश

जापान में सेल्फ डिफेंस अभ्यास के दौरान एक सैनिक ने अपने साथियों पर की फायरिंग, दो की मौत

Japan Shootout Incident: जापान में आज सेल्फ डिफेंस के अभ्यास के दौरान एक सैनिक ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

Jun 14, 2023 / 02:53 pm

Tanay Mishra

japan_soldiers.jpg

Japan shootout incident

जापान (Japan) में आज की सुबह शूटआउट की घटना घटित हुई। आज, बुधवार, 14 जून की सुबह जापान के सेंट्रल पार्ट में स्थित शहर गिफू (Gifu) में स्थित एक आर्मी ट्रेनिंग रेंज में यह घटना देखने को मिली। जानकारी के अनुसार आर्मी ट्रेनिंग रेंज में सुबह के समय सेल्फ डिफेंस फोर्सेज़ के अभ्यास के दौरान यह घटना घटी, जब सेल्फ डिफेंस फोर्सेज़ के नए कर्मियों के अभ्यास के दौरान एक नए सैन्य उम्मीदवार ने दूसरे उम्मीदवारों पर फायरिंग कर दी।


दो लोगों की मौत

जापान के गिफू शहर में स्थित आर्मी ट्रेनिंग रेंज में गोलीबारी के इस हादसे की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सेल्फ डिफेंस अभ्यास के दौरान बुलेट ट्रेनिंग चल रही थी और इसी दौरान एक सैन्य उम्मीदवार ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे तीन लोगों को गोली लगी। इनमें से दो की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी ने ट्रक में की वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक यात्रा, जानिए इस दौरान कांग्रेस नेता ने किन विषयों पर की चर्चा

हत्यारे को किया गिरफ्तार

सेल्फ डिफेंस अभ्यास के दौरान अपने साथियों पर गोली चलाकर दो अन्य उम्मीदवारों की जान लेने वाले हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने वाला हत्यारा 18 वर्षीय एसडीएफ उम्मीदवार था और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें

अमरीका और चीन के विदेश मंत्रियों ने की बात, कहा – ‘दोनों देशों के संबंधों में आ रही हैं नई मुश्किलें’

Hindi News / world / जापान में सेल्फ डिफेंस अभ्यास के दौरान एक सैनिक ने अपने साथियों पर की फायरिंग, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो