पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली पर आवाज़ उठाने की मांग
इमरान ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाते हुए पाकिस्तान में चुनावी धांधली पर आवाज़ उठाने की मांग की है। इमरान ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली को रोकने की कोशिश नहीं की। इमरान ने अमेरिका को मैसेज देते हुए कहा कि अगर अमेरिका लोकतंत्र का समर्थन करता है तो उसे पाकिस्तान के चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए और देश की जनता की इच्छा का सम्मान करते हुए ही सरकार के गठन पर जोर देना चाहिए।