scriptरूस के हमले से ही कजाकिस्तान में क्रैश हुआ था प्लेन, मारे गए थे 38 लोग, अब व्लादिमिर पुतिन ने मांगी माफी  | Kazakhstan plane crash due to Russian attack Vladimir Putin apologized | Patrika News
विदेश

रूस के हमले से ही कजाकिस्तान में क्रैश हुआ था प्लेन, मारे गए थे 38 लोग, अब व्लादिमिर पुतिन ने मांगी माफी 

Kazakhstan plane crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान के प्लेन क्रैश की जांच में ये बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें पता चला है कि रूस के यूक्रेनी हमले को विफल करने के दौरान ये प्लेन रूस की मिसाइल का शिकार बन गया।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 10:20 am

Jyoti Sharma

Kazakhstan plane crash

Kazakhstan plane crash

Kazakhstan plane crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ था बल्कि रूसी मिसाइल का शिकार बना था। बाकू से ग्रोजनी जा रहे इस विमान के गिरने से 38 यात्रियों की मौत हो गई थी। क्रेमलिन (Russian President Office and Residence) ने शनिवार को स्वीकार किया कि रूसी वायु रक्षा बल यूक्रेन के ड्रोन हमलों की एक श्रृंखला को विफल करने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान ग्रोजनी में उतरने का प्रयास कर रहा अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) का विमान चपेट में आया और आग का गोला बन कर अकताउ में काफी दूर कैस्पियन सागर में जा गिरा था।

पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से मांगी माफी

क्रेमलिन के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस गलती पर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव बात कर माफी मांगी है। गौरतलब है कि एयरलाइंस ने एक दिन पहले कहा था किसी बाहरी वस्तु के टकराने से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पश्चिमी देशों ने आशंका जताई थी कि यह विमान (Kazakhstan plane crash news) रूसी हमले का शिकार बना है लेकिन घटना से जुड़े तीनों देशों रूस, अजरबैजान और कजाखिस्तान ने जांच पूरी होने के बाद नतीजे की बात कही थी।
हालांकि अजरबैजान एयरलाइंस ने यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia Ukraine war) में खतरे को देखते हुए सात रूसी शहरों के लिए विमान सेवाएं बंद कर दी थी। रूस की ताजा स्वीकारोक्ति के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह सेवाएं बहाल होंगी या नहीं?

यूक्रेन ने पहले ही लगाया था रूस पर आरोप 

बता दें कि प्लेन क्रैश होने के कुछ देर बाद ही यूक्रेन (Ukraine Blame Russia for Plane Crash) ने रूस पर साजिश का आरोप लगाया था। यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के दुष्प्रचार निरोधक केंद्र के प्रमुख एंड्री कोवलेंको ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट कर इस प्लेन क्रैश में रूस का हाथ होने की बात कही थी। एंड्री ने कहा था कि कजाकिस्तान में जो विमान क्रैश हुआ है उसे रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। उन्होंने कहा था कि रूस की सरकार को ग्रोज़्नी के ऊपर हवाई क्षेत्र बंद करना था, लेकिन ये ना करके रूस ने विमान को ही मार गिराया और ग्रोज़्नी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के बजाय उसे कजाकिस्तान भेज दिया। 

रूस ने पहले कहा था पक्षी के टकराने से हुआ हादसा

वहीं कजाकिस्तान प्लेन क्रैश को लेकर तब रूस के विमानन नियामक ने बयान देते हुए कहा था कि य़े हादसा एक पक्षी के प्लेन से टकराने से हुआ है। उधर विमानन सुरक्षा फर्म आस्प्रे फ्लाइट सॉल्यूशंस के हवाले से भी ये बताया गया था कि इस प्लेन को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने ही मार गिराया है। इस फर्म के मुख्य खुफिया अधिकारी मैट बोरी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को को बताया था कि घटनास्थल पर मलबे का जो वीडियो प्रसारित हो रहे हैं और दक्षिण पश्चिम रूस में हवाई क्षेत्र के सुरक्षा परिवेश के जो हालात नजर आ रहे हैं, उससे तो लग रहा है कि इस प्लेन को किसी तरह के एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग से मारा गया है।

Hindi News / world / रूस के हमले से ही कजाकिस्तान में क्रैश हुआ था प्लेन, मारे गए थे 38 लोग, अब व्लादिमिर पुतिन ने मांगी माफी 

ट्रेंडिंग वीडियो