अगले 4 दिन तक युद्ध विराम
इज़रायल आज, शुक्रवार, 24 नवंबर से अगले 4 दिन तक युद्ध को रोकेगा। इस दौरान गाज़ा में पूरी तरह से सीज़फायर का पालन किया जाएगा और युद्ध से संबंधित किसी भी गतिविधि को अंजाम नहीं दिया जाएगा। हालांकि 4 दिन बाद इज़रायल युद्ध फिर से शुरू कर देगा। इज़रायल सिर्फ युद्ध विराम ही लागू नहीं करेगा, बल्कि 300 फिलिस्तीनी बंधकों को भी रिहा करेगा।
हमास करेगा 50 इज़रायली बंधकों को रिहा
इज़रायल के 4 दिन तक युद्ध विराम लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए हमास ने भी करीब 50 इज़रायली बंधकों को रिहा करने का ऐलान किया है। इन बंधकों को 7 अक्टूबर के दिन कैद में लिया गया था।