महंगाई समेत हैं कई बड़ी वजहें
महंगाई (Inflation in USA) के अलावा घरों की लागत बड़ा मुद्दा है। जनवरी 2024 के लिए औसत किराया जनवरी 2021 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक था। प्राकृतिक आपदाएं, बढ़ता आव्रजन (Immigration in USA) और कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किए गए बेघर रोकथाम कार्यक्रमों का अंत भी कारण है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों में बेघर होने की दर में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है। जहां कुल जनसंख्या में अश्वेत लोगों की संख्या 12 प्रतिशत है, बेघर लोगों में उनकी संख्या 32 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में परिवारों की बेघरता पिछले साल के मुकाबले 39% बढ़ गई और उन 13 जगहों पर ये दोगुने से भी ज्यादा हो गई, जो प्रवास से प्रभावित हुए थे। वहीं इसके उलट 370 से ज्यादा जगहों पर प्रवासन से प्रभावित होने की खबर तक नहीं दी, जहां पारिवारिक बेघरता औसतन 8% से कम बढ़ी है।
बेघर होने वालों में सबसे ज्यादा बच्चे
चौंकाने वाला आंकड़ा तो ये है कि जो लोग बेघर हुए हैं उसमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनकी उम्र 18 साल से कम है। जिस दिन सर्वे हुआ उस दिन ही 150,000 लोग बेघर थे। 65 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बेघर लोगों की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है।
सैन्य दिग्गजों के आंकड़ों में कमी
हालांकि इस रिपोर्ट में कुछ सकारात्मक रुझान भी देखे गए। सैन्य दिग्गजों के बीच बेघर होने की दर में 8% की कमी आई क्योंकि ये आंकड़ा सालों से गिरता ही चला जा रहा था, वहीं कुछ शहर बेघर निवासियों को सड़कों से हटाने में सफल रहे। सर्वे में HUD अधिकारियों ने कहा कि बताया कि लॉस एंजिल्स, जो देश में सबसे ज्यादा आवास लागत वाले राज्यों में से एक है, वहां पर बेघर आबादी में 5% की कमी आई है, जो बीते 7 सालों में पहली गिरावट है।
इन राज्यों में भी कमी
अधिकारियों ने बताया कि डलास में बेघर लोगों की संख्या में दो सालों में 16% की कमी आई है। इसके अलावा पेंसिल्वेनिया में फिलाडेल्फिया के पास चेस्टर काउंटी में बीते 5 सालों में 60 प्रतिशत की कमी आई है। इसका कारण ये था कि कानूनी और शैक्षिक कार्यक्रमों, किफायती आवास में बढ़ोतरी और प्रवासी श्रमिकों को बेघर होने से बचाने के लिए कोशिशें जारी रहीं।