इज़रायल ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी। शहरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर हमला नहीं किया गया। इज़रायल के हमले में क्या कोई हताहत हुआ है या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अमेरिका को थी हमले की जानकारी
इज़रायल के ईरान पर किए हमले की अमेरिका (United States Of America) को भी जानकारी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) समेत कई बड़े अमेरिकी मंत्री और अधिकारी इस पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
हो सकती है युद्ध की शुरुआत!
ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने पहले ही धमकी दे दी थी कि अगर इज़रायल उन पर हमला करता है, तो उनकी सेना इज़रायल के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करेगी और यह हमला पहले से भी ज़्यादा बड़ा होगा। और अब इज़रायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। ऐसे में लगता नहीं है कि ईरान चुप बैठेगा और अगर ईरान ने फिर से इज़रायल पर हमला किया, तो दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत हो सकती है।