हमास के वायुसेना प्रमुख असीम अबू रकाबा का हुआ खात्मा
इज़रायली सेना ने सोशल मीडिया पर दावा करते हुए जानकारी दी है कि देर रात एयरस्ट्राइक में उन्होंने हमास के वायुसेना प्रमुख असीम अबू रकाबा को मार गिराया है। इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि रकाबा ने हमास के लिए एयरक्राफ्ट्स, ड्रोन्स, ग्लाइडर्स, एयर- डिटेक्शन और एयरडिफेंस जुटाने में अहम भूमिका निभाने के साथ ही 7 अक्टूबर के हमले की प्लानिंग में भी हिस्सा लिया था और ग्लाइडर्स के ज़रिए इज़रायल में घुसने वाले हमास आतंकियों को कमांड देने के साथ ही इज़रायली सेना पर हुए ड्रोन अटैक में भी अहम भूमिका निभाई थी।