scriptवॉट्सऐप की बड़ी जीत, अमेरिकी कोर्ट ने पेगासस को ठहराया हैकिंग का जिम्मेदार | Big victory for WhatsApp, US court holds Pegasus responsible for hacking | Patrika News
विदेश

वॉट्सऐप की बड़ी जीत, अमेरिकी कोर्ट ने पेगासस को ठहराया हैकिंग का जिम्मेदार

वॉट्सऐप को इज़रायली कंपनी एनएसओ ग्रुप के खिलाफ महत्वपूर्ण कानूनी जीत हासिल हुई है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 10:53 am

Tanay Mishra

WhatsApp gets win over NSO Group

WhatsApp gets win over NSO Group

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप 9WhatsApp) को इज़रायली कंपनी एनएसओ ग्रुप (NSO Group) के खिलाफ महत्वपूर्ण कानूनी जीत हासिल हुई है। दरअसल अमेरिका (United States Of America) में कैलिफोर्निया (California) के संघीय जज फिलिस हैमिल्टन ने दोनों पक्षों के बीच चल रहे एक मामले में वॉट्सऐप के पक्ष में फैसला सुनाया है, जो कंपनी के लिए न सिर्फ राहत की बात है, बल्कि एक बड़ी जीत भी। वहीं एनएसओ ग्रुप को इस मामले में दोषी ठहराया गया है।

क्या है मामला?

वॉट्सऐप ने 2019 में एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया था कि मई, 2019 में कंपनी ने वॉट्सऐप के एक बग का फायदा उठाकर पेगासस (Pegasus) स्पाइवेयर के ज़रिए करीब 1400 लोगों में वायरस भेजा। इस स्पाइवेयर ने वॉट्सऐप सर्वरों तक अवैध पहुंच बनाई और यूज़र के डिवाइसेज़ पर जासूसी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया, जिससे उनकी बातचीत और डेटा की निगरानी की गई।

एनएसओ ग्रुप को झटका

इस मामले में जहाँ वॉट्सऐप को जीत मिली है, वहीं एनएसओ ग्रुप को हैकिंग और अनुबंध के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है। अदालत ने कहा कि अब इस मामले में सिर्फ क्षतिपूर्ति के सवाल पर सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में आतंकवाद का कहर जारी, आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल



वॉट्सऐप प्रमुख की प्रतिक्रिया आई सामने

वॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ वॉट्सऐप की ही नहीं, बल्कि प्राइवेसी की भी जीत है। साथ ही कैथकार्ट ने यह भी कहा कि वॉट्सऐप हमेशा ही लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा का ध्यान रखेगा।

यह भी पढ़ें

बच्चों के मेले में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 35, पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार

Hindi News / World / वॉट्सऐप की बड़ी जीत, अमेरिकी कोर्ट ने पेगासस को ठहराया हैकिंग का जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो