scriptदुनिया में पहली बार…रोबोट लड़ेंगे ईरान में जंग, जानिए क्या हैं ये ‘रोबो सैनिक’ | robots will fight wars in Iran know robo soldiers | Patrika News
विदेश

दुनिया में पहली बार…रोबोट लड़ेंगे ईरान में जंग, जानिए क्या हैं ये ‘रोबो सैनिक’

Robot in Iran War: ईरानी सेना के एक अधिकारी ने सिर्फ यह बताया कि पूर्वोत्तर ईरान में चल रहे युद्ध अभ्यास में इन्हें तैनात किया गया है, जहां वे दम-खम दिखा रहे है।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 08:47 am

Jyoti Sharma

robots will fight wars in Iran know robo soldiers

robots will fight wars in Iran know robo soldiers

Robot in Iran War: इजरायल से तनातनी के बीच ईरान की सेना ने युद्ध के मोर्चे पर रोबोटिक फौजी उतारने का फैसला किया है। ईरानी सेना (Iran Army) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सेना लड़ाकू रोबोट का परीक्षण कर रही है। इनके कई मॉडल विकसित किए जा रहे हैं। सेना ने दो महीने पहले रोबोट योद्धाओं को युद्ध अभ्यास में शामिल करना शुरू कर दिया था। ईरानी अखबार तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्वायत्त रोबोट के बजाय लड़ाकू रोबोट रिमोट-नियंत्रित वाहन हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया है, जो रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराता है।
फिलहाल ये खुलासा नहीं किया गया कि विकसित किए जा रहे रोबोट लड़ाके किस प्रकार के हैं। सेना के एक अधिकारी ने सिर्फ यह बताया कि पूर्वोत्तर ईरान में चल रहे युद्ध अभ्यास में इन्हें तैनात किया गया है, जहां वे दम-खम दिखा रहे है। युद्धाभ्यास में इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉप्स (IRGC), सेना और तटरक्षक बल शामिल हैं।

धरती के साथ आसमान में भी दम-खम

कॉम्बैट या लड़ाकू रोबोट एक प्रकार के युद्ध वाहन हैं। इनमें इंसान की तैनाती नहीं होती। ये धरती के साथ आसमान में भी काम कर सकते हैं। आसमान में मानवरहित ड्रोन करतब दिखाते रहे हैं। हाल के युद्धों में इनका व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है। ईरान ने मानव रहित हवाई वाहनों की तरह मानव रहित जमीनी वाहन विकसित किए हैं, जो युद्ध के अग्रिम मोर्चे पर हमलों को अंजाम देंगे।

दुश्मनों के ठिकाने करेंगे ध्वस्त

इंसानी लडक़ों की तरह रोबोट लड़ाके युद्ध के मैदान में दुश्मनों को चिह्नित करने और उनके ठिकानों को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। ये किसी भी भौगोलिक क्षेत्र में ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं। कई इलाकों में ये इंसानी सैनिकों से कई गुना ज्यादा ताकत लगा सकते हैं, क्योंकि इनका रक्षा कवच बेहद मजबूत है। 

Hindi News / World / दुनिया में पहली बार…रोबोट लड़ेंगे ईरान में जंग, जानिए क्या हैं ये ‘रोबो सैनिक’

ट्रेंडिंग वीडियो