बदले-बदले दिखे पार्क और बाजार
अमीनी की दूसरी बरसी पर ईरान की सड़कें और बाजार बदले से दिखे। यहां पर महिलाएं अब बेखौफ बिना हिजाब के देखी गईं। तेहरान की सड़कों पर खासकर देर शाम तक महिलाएं बिना हिजाब के अपने बाल खोले घूमते देखी गईं। शहर के पार्कों और बाजारों में महिलाएं खुले आम बिना हिजाब के नजर आईं। इसे लेकर कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं। वहीं, बरसी के मौके पर अमीनी के माता-पिता पर अपनी पुत्री की याद में कोई भी सभा आयोजित करने पर रोक लगाई गई और उन्हें घर में नजरबंद रखा गया। यहां तक कि जिस सक्केज के जिस कब्रगाह में अमीनी को दफनाया गया, उसका रास्ता भी बंद कर दिया गया।
मोरेलिटी पुलिस नहीं करेगी परेशान, राष्ट्रपति ने लिए संकल्प
वहीं, बड़ी मात्रा में युवाओं और महिलाओं के समर्थन से चुनाव जीते ईरान के नए सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने अमीनी की मौत की दूसरी बरसी पर सोमवार को संकल्प लिया कि नैतिकता पुलिस अब महिलाओं को परेशान नहीं करेगी। इस दौरान पेजेश्कियान ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ऑनलाइन, खासकर सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों को कम करने के लिए काम कर रही है।
जेल में हड़ताल पर महिला कैदी
उधर, तेहरान की एविन जेल में अमीनी की मौत की दूसरी बरसी पर 34 महिला कैदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इउनमें से कुछ प्रमुख ईरानी कार्यकर्ता हैं, जिनमें नरगिस मोहम्मदी, वेरीशेह मोरादी, महबोबेह रेज़ाई और परिवाश मुस्लिमी जैसे महिला एक्टिविस्ट शामिल हैं।