scriptइजरायल की लेबनान में भीषण एयरस्ट्राइक, 47 की मौत, 22 घायल, भारतीय सैनिकों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल | Israel airstrike on Lebanon 47 Killed 22 injured Indian Army Safe | Patrika News
विदेश

इजरायल की लेबनान में भीषण एयरस्ट्राइक, 47 की मौत, 22 घायल, भारतीय सैनिकों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

Air Strike: लेबनान में UN पीसकीपर्स के तौर पर भारतीय सैनिक भी मौजूद हैं। हमलों को लेकर भारतीय सेना ने कहा है कि लेबनान में भारतीय सैनिक सुरक्षित हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 09:06 am

Jyoti Sharma

Israel airstrike on Lebanon 47 Killed 22 injured Indian Army Safe

Israel airstrike on Lebanon 47 Killed 22 injured Indian Army Safe

Air Strike: इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर खत्म कर रहा है। इसी के तहत अब इजरायल ने लेबनान में भीषण एयरस्ट्राइक की है। इजरायली सेना ने लेबनान (Lebanon) के पूर्वी प्रांत बालबेक-हर्मेल पर एयरस्ट्राइक की है। इस हमले में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 22 लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक प्रांत के गवर्नर बशीर खोडर ने बताया कि हताहतों में प्रांत के विभिन्न शहरों और गांवों के लोग शामिल हैं। बचाव दल अब भी नष्ट घरों के मलबे के नीचे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। लेबनानी सेना के सूत्रों ने नाम ना बताने की शर्त पक कहा है कि इजरायली सेना (IDF) ने गुरुवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 48 हवाई हमले किए, जबकि दक्षिणी लेबनान के 18 सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर करीब 100 गोले दागे गए।

हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान

इस बीच, हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने एक बयान में दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने मिसाइलों से मध्य इजरायल पर हमला किया है। इस बयान में कहा गया है, ”पहली बार क्वालिटेटिव मिसाइल्स की बौछार ने हत्ज़ोर एयरबेस को निशाना बनाया जो लेबनानी सीमा से 150 किलोमीटर दूर किबुत्ज हत्जोर अशदोद के पास मध्य इजरायल में स्थित है।
बयान के अनुसार, इस बीच हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान और उत्तरी इजरायल में विभिन्न स्थलों पर इजरायली सैन्य ठिकानों को भी मिसाइलों से निशाना बनाया। सितंबर से इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष तेज लेबनान पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। अक्टूबर की शुरुआत में इजरायल ने लेबनान में अपनी उत्तरी सीमा पर जमीनी अभियान शुरू किया था।

सुरक्षित है भारतीय सेना 

लेबनान में भारतीय सेना संयुक्त राष्ट्र पीसमेकर्स के तौर पर तैनात हैं। इजरायली हवाई हमलों में उनकी असुरक्षा को लेकर भारतीय सेना ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय सेना ने बताया है कि लेबनान में तैनात भारतीय सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सूचना प्रणाली और समन्वय) लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने कहा है कि लेबनान में भारतीय सैनिक संयुक्त राष्ट्र के आदेश का पालन करने के लिए वहां मौजूद हैं। क्योंकि ये संयुक्त राष्ट्र के पीसकीपर्स की तौर पर तैनात हैं, इसलिए भारत अकेला उन्हें लेबनान से निकालने का फैसला नहीं कर सकता। हालांकि अगर वहां पर हालात ज्यादा बिगड़ते हैं तो उनकी सुरक्षा और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की योजनाओं पर काम किया जाएगा और इसकी प्लानिंग पहले से ही की जा चुकी है। 
बता दें कि लेबनान में 900 भारतीय सैनिक संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल यानी UNIFIL के तहत मौजूद हैं। वहीं पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा भारतीय सैनिक मौजूद हैं। ये सैनिक संयुक्त राष्ट्र की शांति अभियान के तहत काम कर रहे हैं। 

Hindi News / world / इजरायल की लेबनान में भीषण एयरस्ट्राइक, 47 की मौत, 22 घायल, भारतीय सैनिकों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो