Israel-Iran Conflict: ईरान ने पिछले महीने की शुरुआत में इज़रायल पर मिसाइल अटैक किया था जिसका जवाब महीने के अंत में इज़रायल ने मिसाइल अटैक के ज़रिए ही दिया। दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। पहले लगा कि मामला शांत हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। इज़रायल के हमले के बाद ईरान भी उसका करारा जवाब देने की तैयारी में है।
नई दिल्ली•Nov 15, 2024 / 11:39 am•
Tanay Mishra
Flags of Israel and Iran
ईरान (Iran) ने 1 अक्टूबर को इज़रायल (Israel) के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया था। इज़रायल ने 26 अक्टूबर को ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागते हुए उसका बदला ले लिया था। इज़रायली सेना के हमलों में ईरान के 2 सैनिकों की भी मौत हो गई थी। दोनों देशों के एक-दूसरे पर किए हमलों से विवाद भी बढ़ा और तनाव भी, लेकिन फिर लगा कि मामला कुछ समय बाद ठंडा पड़ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हैं। इज़रायल के हमले के जवाब में ईरान चुप नहीं बैठने वाला।
Hindi News / world / इज़रायल के हमले का करारा जवाब देगा ईरान, टॉप कमांडर ने दी धमकी