scriptUN में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्‍मीर राग तो भारत ने लताड़ा, बिलावल भुट्टो को दिया करारा जवाब | International Women's Day: India hits out at Pak foreign minister Bilawal Bhutto for bringing up Kashmir at UNSC debate | Patrika News
विदेश

UN में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्‍मीर राग तो भारत ने लताड़ा, बिलावल भुट्टो को दिया करारा जवाब

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर UN में ‘महिला, शांति और सुरक्षा’ के मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसको लेकर भारत ने स्थायी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए बिलावल भुट्टो को करारा जवाब दिया।

Mar 08, 2023 / 05:09 pm

Abhishek Kumar Tripathi

international-women-s-day-india-hits-out-at-pak-foreign-minister-bilawal-bhutto-for-bringing-up-kashmir-at-unsc-debate.png

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘महिला, शांति और सुरक्षा’ के मुद्दे पर चर्चा आयोजित की गई, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्‍मीर का राग अलापा। इस पर भारत ने उसे दुनिया भर के प्रतिनिधियों के सामने लताड़ लगाई। UNSC में भारत की स्थायी राजदूत रुचिका कंबोज ने जरदारी के द्वारा कश्मीर राग अलापने को लेकर अलोचना करते हुए कहा कि वह जरदारी द्वारा चलाए जा रहे “दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार” का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझती है।

रुचिका कंबोज ने बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी को “निराधार और राजनीति से प्रेरित” बताते हुए कहा कि मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रतिनिधि के द्वारा की गई ओछी, आधारहीन और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी को खारिज करती हूं। मेरा प्रतिनिधिमंडल इस तरह के दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार का जवाब देना भी अयोग्य समझता है।”

हमारा ध्यान ‘महिला, शांति और सुरक्षा’ पर होना चाहिए केंद्रित
रुचिका कंबोज ने कहा कि आज की चर्चा महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे के पूरी तरह से लागू करने के लिए हमारी सामूहिक कोशिश को मजबूत करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम चर्चा के विषय का सम्मान करते हैं और समय के महत्व को पहचानते हैं। ऐसे में हमारा ध्यान इस विषय पर केंद्रित होना चाहिए।

 

दूसरे विषयों की चर्चा पर बार-बार कश्मीर राग अलाप पाकिस्तान करा रहा फजीहत
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ‘महिला, शांति और सुरक्षा’ के मुद्दे की चर्चा के दौरान जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया, जिसपर उन्हें भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया झेलने पड़ी। इससे पहले पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी खार ने भी इसी तरह दूसरे मुद्दे की चर्चा में कश्मीर राग अलापा था, जिसके बाद भारतीय प्रतिनिधि ने करारा जवाब दिया था। पाकिस्तान बार-बार दूसरे विषयों की चर्चा के दौरान कश्मीर राग अलाप कर फजीहत करा रहा है।

Hindi News / world / UN में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्‍मीर राग तो भारत ने लताड़ा, बिलावल भुट्टो को दिया करारा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो