रुचिका कंबोज ने बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी को “निराधार और राजनीति से प्रेरित” बताते हुए कहा कि मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रतिनिधि के द्वारा की गई ओछी, आधारहीन और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी को खारिज करती हूं। मेरा प्रतिनिधिमंडल इस तरह के दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार का जवाब देना भी अयोग्य समझता है।”
हमारा ध्यान ‘महिला, शांति और सुरक्षा’ पर होना चाहिए केंद्रित
रुचिका कंबोज ने कहा कि आज की चर्चा महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे के पूरी तरह से लागू करने के लिए हमारी सामूहिक कोशिश को मजबूत करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम चर्चा के विषय का सम्मान करते हैं और समय के महत्व को पहचानते हैं। ऐसे में हमारा ध्यान इस विषय पर केंद्रित होना चाहिए।
दूसरे विषयों की चर्चा पर बार-बार कश्मीर राग अलाप पाकिस्तान करा रहा फजीहत
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ‘महिला, शांति और सुरक्षा’ के मुद्दे की चर्चा के दौरान जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया, जिसपर उन्हें भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया झेलने पड़ी। इससे पहले पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी खार ने भी इसी तरह दूसरे मुद्दे की चर्चा में कश्मीर राग अलापा था, जिसके बाद भारतीय प्रतिनिधि ने करारा जवाब दिया था। पाकिस्तान बार-बार दूसरे विषयों की चर्चा के दौरान कश्मीर राग अलाप कर फजीहत करा रहा है।