चाबहार बंदरगाह के विषय में क्या हुई बातचीत?
जयशंकर और अब्दुल्लाहियन के बीच रणनीतिक रूप से सबसे अहम चाबहार बंदरगाह और उत्तर-दक्षिण कॉन्टैक्ट प्रोजेक्ट में भारत की भागीदारी के लिए रूपरेखा पर बातचीत हुई। इस मुलाकात के दौरान इलाके में नौवहन से जुड़े खतरों के बारे में भी दोनों लीडरों के बीच चर्चा हुई। जयशंकर ने चाबहार बंदरगाह जैसी परियोजनाओं को लेकर भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने चाबहार बंदरगाह पर लंबे वक्त के लिए सहयोग ढांचा स्थापित करने पर भी बातचीत की जो काफी सकारात्मक रही।