scriptइमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पार्टी का चुनाव चिन्ह अयोग्य घोषित होने का मंडरा रहा है खतरा | Imran Khan PTI party election symbol facing disqualification threat | Patrika News
विदेश

इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पार्टी का चुनाव चिन्ह अयोग्य घोषित होने का मंडरा रहा है खतरा

More Trouble For Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब उनके साथ उनकी पार्टी पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Aug 03, 2023 / 04:30 pm

Tanay Mishra

imran_khan-pti.jpg

Imran khan’s PTI election symbol in danger

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पीएम पद की कुर्सी छिनने के बाद से ही इमरान की मुश्किलें भी शुरू हो गई थी जो समय के साथ बढ़ ही रही हैं। इमरान का पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) और पाकिस्तान की आर्मी के खिलाफ बयानबाजी करने से दोनों ही पूरी तरह उनके खिलाफ हो गए। पाकिस्तान में सेना से खिलाफत करना किसी के लिए सही नहीं रहा। इमरान को कुछ मामलों में तो राहत मिल गई है पर अभी भी उन पर कई और मामले चल रहे हैं। साथ ही इमरान पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं। पर अब जल्द ही इमरान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इसकी वजह है उनकी पार्टी पर मंडरा रहा खतरा।


पीटीआई पर चुनाव चिन्ह के अयोग्य घोषित होने का खतरा

इमरान की पार्टी PTI (पीटीआई – पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) पर अब खतरा मंडरा रहा है। हालांकि जब से इमरान ने पाकिस्तान के नए पीएम और आर्मी की खिलाफत शुरू की है तभी से उनकी पार्टी पर भी खतरा छाया हुआ है। अब उनकी पार्टी पर एक और खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा है पार्टी के चुनाव चिन्ह के अयोग्य घोषित होने का। इमरान की पीटीआई पार्टी का चुनावी चिन्ह क्रिकेट बैट है।

pti_election_symbol.jpg
imran_khan_.jpg


यह भी पढ़ें

कनाडा में मेटा ने दिया सोशल मीडिया यूज़र्स को झटका, अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं देख पाएंगे न्यूज़

किस वजह से अयोग्य घोषित हो सकता है पीटीआई का चुनाव चिन्ह?


पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बुधवार को इमरान की पीटीआई पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर वो इंट्रा-पार्टी चुनाव चुनाव नहीं करा पाती, तो उनका चुनाव चिन्ह अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए इमरान को नोटिस भी भेजा गया है और उन्हें 4 अगस्त को चुनाव आयोग के सामने पेश होना है। ऐसा नहीं करने पर पार्टी के खिलाफ एक्शन लिए जाने की संभावना है।

पहले भी दिए जा चुके हैं नोटिस

यह पहला मौका नहीं है जब पीटीआई पार्टी को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है और इंट्रा-पार्टी चुनाव कराने की मांग की है। इससे पहले भी पीटीआई को इस बारे में दो नोटिस भेजे जा चुके हैं जिनका कोई जवाब नहीं दिया गया था।

यह भी पढ़ें

पनामा में 5.9 तीव्रता के भूकंप से मचा हड़कंप

Hindi News / world / इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पार्टी का चुनाव चिन्ह अयोग्य घोषित होने का मंडरा रहा है खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो