पीटीआई पर चुनाव चिन्ह के अयोग्य घोषित होने का खतरा
इमरान की पार्टी PTI (पीटीआई – पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) पर अब खतरा मंडरा रहा है। हालांकि जब से इमरान ने पाकिस्तान के नए पीएम और आर्मी की खिलाफत शुरू की है तभी से उनकी पार्टी पर भी खतरा छाया हुआ है। अब उनकी पार्टी पर एक और खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा है पार्टी के चुनाव चिन्ह के अयोग्य घोषित होने का। इमरान की पीटीआई पार्टी का चुनावी चिन्ह क्रिकेट बैट है।
कनाडा में मेटा ने दिया सोशल मीडिया यूज़र्स को झटका, अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं देख पाएंगे न्यूज़
किस वजह से अयोग्य घोषित हो सकता है पीटीआई का चुनाव चिन्ह? पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बुधवार को इमरान की पीटीआई पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर वो इंट्रा-पार्टी चुनाव चुनाव नहीं करा पाती, तो उनका चुनाव चिन्ह अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए इमरान को नोटिस भी भेजा गया है और उन्हें 4 अगस्त को चुनाव आयोग के सामने पेश होना है। ऐसा नहीं करने पर पार्टी के खिलाफ एक्शन लिए जाने की संभावना है।
पहले भी दिए जा चुके हैं नोटिस
यह पहला मौका नहीं है जब पीटीआई पार्टी को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है और इंट्रा-पार्टी चुनाव कराने की मांग की है। इससे पहले भी पीटीआई को इस बारे में दो नोटिस भेजे जा चुके हैं जिनका कोई जवाब नहीं दिया गया था।