बारिश का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन दुनिया के कुछ देशों में अभी भी तेज़ बारिश हो रही है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। जापान (Japan) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जापान के इशिकावा (Ishikawa) प्रीफेक्चर में अचानक आई तेज़ बारिश लोगों की परेशानी की वजह बन गई। इस वजह से कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड भी हो गया, जिसके चलते लोग भी फंस गए। साथ ही तेज़ बारिश की वजह से सड़कों पर भी जगह-जगह पानी भर गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
7 लोगों की मौतजापान के इशिकावा में शनिवार को अचानक आई तेज़ बारिश की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें बारिश की वजह से आए लैंडस्लाइड से मरने वाले लोग भी शामिल है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।
10 लोग लापतातेज़ बारिश की वजह से जापान के इशिकावा में 10 लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है। कुछ लोग तो नदी में बहने की वजह से लापता हो गए। रेस्क्यू टीम सभी को ढूंढने और बचाने की कोशिश में लगी हुई है।
Hindi News / world / जापान में बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत