हमास की कैद में इज़रायल के 33 बंधकों की मौत
हमास ने सोमवार को बताया कि गाज़ा में अब तक 33 इज़रायली बंधकों की मौत हो चुकी है। हमास ने इस बात की भी जानकारी दी कि कुछ बंधक लापता हो गए हैं और अभी तक नहीं मिले हैं। इज़रायली हमलों को ठहराया ज़िम्मेदार
हमास ने इज़रायली बंधकों की मौत का ज़िम्मेदार इज़रायली सेना के हमलों को बताया। हमास ने इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को संदेश देते हुए कहा कि अगर इज़रायली हमले इसी तरह जारी रहे, तो बचे हुए इज़रायली बंधक भी मारे जाएंगे। हमास ने साफ कर दिया है कि अगर इज़रायल चाहता है कि उसके बंधकों को कुछ न हो, तो इज़रायली सेना को अपने हमलों को रोकना होगा।