scriptगाज़ा में इज़रायली हमलों के चलते हमास की कैद में इज़रायल के 33 बंधकों की मौत | Hamas says 33 hostages of Israel killed due to Israeli military operations in Gaza | Patrika News
विदेश

गाज़ा में इज़रायली हमलों के चलते हमास की कैद में इज़रायल के 33 बंधकों की मौत

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग में अब तक कितने इज़रायली बंधक मारे जा चुके हैं, इस बारे में हमास ने जानकारी दी है।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 01:33 pm

Tanay Mishra

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए युद्ध को एक साल से ज़्यादा समय बीत चुका है, लेकिन फिर भी युद्ध जारी है। हमास ने युद्ध की शुरुआत की थी और इज़रायल पर रॉकेट अटैक्स के साथ ही घुसपैठ करते हुए भी हमला किया था, जिससे इज़रायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी। इज़रायली हमलों में 45 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। हालांकि करीब 900 इज़रायली सैनिक भी इस जंग में मारे जा चुके हैं। हमास ने 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था। हमास की कैद में 100 से ज़्यादा बंधक अभी भी हैं। इज़रायल कई बार बंधकों की रिहाई का मुद्दा उठा चुका है। हालांकि हमास की कैद में कई बंधकों की मौत भी हो चुकी है। सोमवार को हमास की तरफ से इस बारे में बड़ी जानकारी दी गई।

हमास की कैद में इज़रायल के 33 बंधकों की मौत

हमास ने सोमवार को बताया कि गाज़ा में अब तक 33 इज़रायली बंधकों की मौत हो चुकी है। हमास ने इस बात की भी जानकारी दी कि कुछ बंधक लापता हो गए हैं और अभी तक नहीं मिले हैं।

इज़रायली हमलों को ठहराया ज़िम्मेदार

हमास ने इज़रायली बंधकों की मौत का ज़िम्मेदार इज़रायली सेना के हमलों को बताया। हमास ने इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को संदेश देते हुए कहा कि अगर इज़रायली हमले इसी तरह जारी रहे, तो बचे हुए इज़रायली बंधक भी मारे जाएंगे। हमास ने साफ कर दिया है कि अगर इज़रायल चाहता है कि उसके बंधकों को कुछ न हो, तो इज़रायली सेना को अपने हमलों को रोकना होगा।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

Hindi News / world / गाज़ा में इज़रायली हमलों के चलते हमास की कैद में इज़रायल के 33 बंधकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो