-
बता दें कि जर्मनी में इन दिनों कोरोना का डेल्टा संक्रमण कहर बरपा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 62 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा बढ़कर एक लाख पार कर गया है। सोमवार को जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सिनेशन करने की अपील की। उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक बड़ी आबादी का वैक्सिनेशन हो जाएगा।
जर्मनी में जेन्स स्पैन ने चिंता जाहिर की कि वहां कोरोना के डेल्टा वेरियंट के कई नए मामले सामने आए हैं। इससे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि देश में निशुल्क कोरोना टीकाकरण के बावजूद सिर्फ 68 प्रतिशत लोगों का ही वैक्सिनेशन हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए वैक्सिनेशन जरूरी है।
-
जर्मनी यूरोपीय संघ का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार सोमवार को देश में 30,643 नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज किए गए। इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 53 लाख पार कर गई है। स्पैन ने कहा कि इस वक्त अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बता दें कि जर्मनी ने पिछले हफ्ते कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई प्रतिबंध लगा दिए थे।