दोनों देशों के संबंधों में आ रही हैं नई मुश्किलें
अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) और चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) ने हाल ही में फोन पर बात की। इस दौरान दोनों ने अमरीका और चीन के संबंधों पर चर्चा की। इस बातचीत के दौरान चीन के विदेश मंत्री ने अमरीकी विदेश मंत्री से कहा, “दोनों देशों के संबंधों में नई मुश्किलें आ रही हैं। इस साल की शुरुआत से ही अमरीका और चीन के संबंधों में नई बाधाएं देखने को मिल रही हैं। और यह साफ है कि इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है।”
आर्थिंक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने मुश्किल हालात में भी एक साल में बनाए भारत से ज़्यादा परमाणु हथियार, पर कैसे?
चीन ने अमरीका को ठहराया ज़िम्मेदारचीन के विदेश मंत्री ने अमरीकी विदेश मंत्री से बातचीत के दौरान कहा कि यह साफ है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में आ रही मुश्किलों के लिए कौन ज़िम्मेदार है। ऐसा कहते हुए गांग ने अमरीका को ज़िम्मेदार ठहराया।
चीन जाएंगे ब्लिंकन
अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इसी महीने चीन के दौरे पर जाएंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है पर सूत्रों के अनुसार ब्लिंकन का यह दौरा 18 जून को होगा। इस दौरे का मकसद दोनों देशों के संबंधों में सुधार के लिए आमने-सामने बातचीत करना है।