50 लाख लोगों पर मंडरा रहा है भोजन का खतरा
यूएन के एक अधिकारी ने सिक्योरिटी काउंसिल को लिखे एक पत्र में जानकारी देते हुए बताया कि सूडान में 50 लाख लोगों पर भोजन का खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा चल रहे युद्ध की वजह से बने हालातों की वजह से ही पैदा हुआ है।
मानवीय सहायता के बिना नहीं सुधरेंगे हालात
यूएन के अधिकारी ने अपने पत्र में इस बात की जानकारी दी कि सूडान में अगर भोजन समेत ज़रूरी मानवीय सहायता नहीं भेजी गई तो हालत नहीं सुधरेंगे। इसके लिए यूएन ने सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ से भी मानवीय सहायता की सप्लाई को अनुमति देने की अपील की है।