scriptEmergency: इजरायल में लगा आपातकाल, हिजबुल्लाह ने ताबड़तोड़ हमले कर मचाई तबाही  | Emergency in Israel for 48 Hours due to Hezbollah massive attack from Lebanon | Patrika News
विदेश

Emergency: इजरायल में लगा आपातकाल, हिजबुल्लाह ने ताबड़तोड़ हमले कर मचाई तबाही 

Emergency in Israel: हिजबुल्लाह लगातार लेबनान की सीमा से इजरायल पर मिसाइलों और रॉकेट से हमला कर रहा है। ऐसे में वहां पर आपातकाल लागू कर दिया गया है।

नई दिल्लीAug 25, 2024 / 12:03 pm

Jyoti Sharma

Emergency in Israel

Emergency in Israel

Emergency in Israel: लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते इजरायल के तनाव के बीच इजरायल ने अपने देश में आपातकाल लागू कर दिया है। इजरायल ने लेबनान (Lebanon) को चेतावनी दी है कि वो हिजबुल्लाह के हमलों को जवाब देगा, ऐसे में संवेदनशील इलाकों को छोड़कर ये लोग चले जाएं। बता दें कि हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने लेबनान से इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। जिसमें इजरायल की सीमा पर स्थित गांवों में एक बच्ची समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद ही इजरायल ने देश में आपातकाल लगाने का ऐलान किया है।

सेना को मिले ‘विशेष’ अधिकार

द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की रिपोर्ट के मुताबिक ये आपातकाल अगले 48 घंटों के लिए रहेगा। इज़राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने आपातकाल लागू करने का ऐलान किया। ये आपातकाल “होम फ्रंट में विशेष स्थिति” के तौर में आता है, जो आईडीएफ यानी इजरायल की सेना को होम फ्रंट कमांड को प्रतिबंध जारी करने में सक्षम बनाता है।
इस आपातकाल में अधिकारियों को नागरिक आबादी पर सामान्य से ज्यादा अधिकार दिए जाते हैं। जिससे उनकी सुरक्षा के प्रयास सरल हो जाते हैं। ये 48 घंटों के लिए ही वैध है लेकिन तब तक, जब तक कि कैबिनेट मंत्रियों इसे आगे बढ़ा नहीं देते। बता दें कि जैसे-जैसे हिजबुल्लाह के साथ इजरायल का तनाव बढ़ता जा रहा है, इज़राइली जनता आगे की घटनाओं की संभावना के लिए हाई अलर्ट पर है।

घर छोड़ जाएं लेबनानी नागरिक

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने लेबनान के नागरिकों को चेतावनी दी जो दक्षिणी लेबनान में हैं। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो दक्षिणी लेबनान में रहने वाले लेबनानी नागरिकों को चेतावनी देते है। वो मानते हैं कि हिजबुल्लाह अब लेबनान के नागरिकों के घर के पास इजरायली क्षेत्र में व्यापक तौर पर गोलीबारी करने की तैयारी कर रहा है। इसलिए वो लोग खतरे में हैं। इजरायली सेना हिजबुल्लाह पर हमला करते हैं और उन्हें हटाते हैं। इसलिए लेबनान के नागरिक उन जगहों को छोड़कर चले जाएं। 

रॉकेट, मिसाइलों से इजरायल पर हमला कर रहा हिजबुल्लाह

इजरायल ने ये भी कहा कि इसके जवाब में इजरायल पर हिजबुल्लाह रॉकेट और मिसाइलों और फाइटर जेट से हमला कर सकता है। ऐसे में आपातकाल के नियमों के तहत होम फ्रंट कमांड के “जीवन रक्षक” निर्देश सभी इलाकों में जारी कर दिए जाएंगे। होम फ्रंट कमांड उन क्षेत्रों को अपडेट करेगा जहां किसी को संरक्षित क्षेत्र के पास या संरक्षित क्षेत्र के अंदर रहना चाहिए।
बता दें कि बीते महीने तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयाह की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई थी। जिसके बाद ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) (एक घोषित आतंकी संगठन) ने 31 जुलाई को इजरायल पर हमला करने का ऐलान किया था। इस हमले में हिजबुल्लाह के आतंकी भी शामिल हैं। 

Hindi News/ world / Emergency: इजरायल में लगा आपातकाल, हिजबुल्लाह ने ताबड़तोड़ हमले कर मचाई तबाही 

ट्रेंडिंग वीडियो