scriptपेजर अटैक के बाद इजरायल को मिला अल्टीमेटम, 12 महीने के भीतर खाली करना होगा गाज़ा, वरना… | UN warns Israel to exit Gaza in 12 months | Patrika News
विदेश

पेजर अटैक के बाद इजरायल को मिला अल्टीमेटम, 12 महीने के भीतर खाली करना होगा गाज़ा, वरना…

Israel: इजरायल को 12 महीने में गाज़ा से बाहर निकलने का अल्टीमेटम लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी औरसोलर सिस्टम में धमाकों के बाद मिला है।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 06:08 pm

Jyoti Sharma

UN warns Israel to exit Gaza in 12 months

UN warns Israel to exit Gaza in 12 months

Israel: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुधवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र में अवैध इजरायली उपस्थिति को समाप्त करने की मांग के समर्थन में एक प्रस्ताव अपनाया है। इसमें इजरायल से 12 महीने के भीतर ‘कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र (Gaza) में अपनी गैरकानूनी उपस्थिति को समाप्त’ कर इस इलको की मांग की गई है। प्रस्ताव के पक्ष में 124 वोट पड़े, जबकि 43 देश अनुपस्थित रहे और इजराइल, अमरीका तथा 12 अन्य ने नहीं में वोट दिया। लेबनान और सीरिया में दूसरे दिन भी पेजर (Pager Attack), वॉकी टॉकी और रेडियो में धमाकों की खबरों के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि नागरिक वस्तुओं का हथियारीकरण नहीं किया जाना चाहिए।

पेजर के बाद वॉकी-टॉकी और सोलर सिस्टम में भी हुए धमाके

बता दें कि बीते बुधवार को लेबनान में पेजर अटैक के बाद वॉकी-टॉकी (हाथ में पकड़ा जाने वाला रेडियो सेट) और घरों के सोलर सिस्टम में धमाके हुए। इन धमाकों में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 300 से ज्यादा घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दोपहर को हिजबुल्ला के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी में बुधवार दोपहर को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में धमाके हुए। एक ब्लास्ट तब हुआ जब पेजर ब्लास्ट में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 20 रॉकेट

पेजर की तरह इन डिवाइस को भी पांच माह पहले ही खरीदा गया था। वहीं मंगलवार को लेबनान और सीरिया में हुए पेजर धमाकों में मृतकों की संख्या 19 पहुंच गई हैं, वहीं घायलों की संख्या 4000 को पार कर गई। इस बीच हिजबुल्ला ने इजरायल से बदला लेने के लिए करीब 20 रॉकेट दागे। हालांकि इनमें से अधिकतर को रास्ते में ही खत्म कर दिया गया। हिजबुल्ला का दावा है कि उन्होंने इजरायल के सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था।

संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

लेबनान और सीरिया में पेजर में धमाकों पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताई है। उन्होंने न्यूयॉर्क में कहा कि हमले के दौरान नागरिकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को निशाना नहीं बनाना जाना चाहिए। इसके लिए नियम बनाए जाने चाहिए।

Hindi News/ world / पेजर अटैक के बाद इजरायल को मिला अल्टीमेटम, 12 महीने के भीतर खाली करना होगा गाज़ा, वरना…

ट्रेंडिंग वीडियो