scriptBJP ने संकल्प पत्र में किए 20 बड़े वादे, महिलाओं को ₹2,100 प्रतिमाह, 2 लाख युवाओं सहित हर अग्निवीर को पक्की नौकरी | BJP made 20 promises in its manifesto, ₹2,100 per month for women, job for every Agniveer including 2 lakh youths | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP ने संकल्प पत्र में किए 20 बड़े वादे, महिलाओं को ₹2,100 प्रतिमाह, 2 लाख युवाओं सहित हर अग्निवीर को पक्की नौकरी

Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में अपना संकल्प पत्र जारी किया है। रोहतक के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया है।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 03:22 pm

Anand Mani Tripathi

Haryana News : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली मौके पर मौजूद रहे। संकल्प पत्र में भाजपा ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए की मदद की सहित 20 बड़ी घोषणाएं की हैं। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। संकल्प पत्र में रोजगार को लेकर बड़ी तस्वीर दिखाई है। इसके साथ स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य बीमा, अग्निवीरों को नौकरी, छात्रवृत्ति, रेल कॉरिडोर, छात्राओं को स्कूटर भी देने का ऐलान किया है।

ये हैं भाजपा के 20 वायदे…

  1. ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,100
  2. 2 लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
  3. 5 लाख युवाओं के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
  4. 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
  5. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
  6. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज
  7. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
  8. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
  9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
  10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर
  11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
  12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
  13. केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
  14. रैपिड रेल सेवाएं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
  15. 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
  16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
  17. सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी और एससी को पूर्ण छात्रवृत्ति
  18. सभी ओबीसी उद्यमियों को 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी
  19. आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण
  20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क
BJP

Hindi News/ National News / BJP ने संकल्प पत्र में किए 20 बड़े वादे, महिलाओं को ₹2,100 प्रतिमाह, 2 लाख युवाओं सहित हर अग्निवीर को पक्की नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो