हलेवी ने कहा कि हिजबुल्लाह के आतंकवादी अब टॉयलेट जाने और यहां तक कि खाना खाने से भी डरेंगे। हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि हम उन क्षमताओं के बारे में बात कर रहे हैं कि जो अभी तक सक्रिय तक नहीं हुई हैं। हलेवी ने हिजबुल्लाह पर की सैन्य कार्रवाई को लेकर कहा कि हिजबुल्लाह को अंजाम भुगतने के लिए तैयार होना चाहिए।
लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर अटैक के बाद मीडियो को संबोधित करते हुए इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायली सेना अपना ध्यान उत्तर की ओर इकट्ठा कर रही है। वे सारे बलों, संसाधनों और ऊर्जा को उत्तर की तरफ मोड़ रहे हैं। बता दें कि दो दिन पहले इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में भीषण पेजर (मैसेज भेजने वाली एक डिवाइस) अटैक किए। जिसमें 12 आतंकियों की मौत हो गई थी वहीं 2,750 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाग हिजबुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई तो इजरायल ने वॉकी-टॉकी और सोलर सिस्टम में विस्फोट कर दिया, जिससे लेबनान में मरने वालों की संख्या 38 हो गई है।
मोसाद ने किए अटैक
वहीं लेबनानी आंतरिक सुरक्षा बलों ने बताया कि इन वायरलेस संचार उपकरणों को पूरे लेबनान में, खासतौर पर बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में विस्फोट किया गया था, क्योंकि ये इलाका हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। इधर कई अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट्स का दावा है कि य़े अटैक इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कराए हैं। मोसाद (Mossad) ने हिजबुल्लाह के यूज किए जा रहे पेजर्स को हैक कर उनकी बैट्री में बेहद शक्तिशाली विस्फोटक पेंटाएरीथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट (PETN) भर दिया था।
ताइवानी ने दावा किया खारिज
दूसरी तरफ इन पेजर्स को बनाने वाली ताइवानी कंपनी ने इस तरह के किसी भी दावे को खारिज कर दिया है। इस कंपनी का कहना है कि उसने विस्फोट करने वाले उपकरणों का उत्पादन ही नहीं किया।
या तो यूज़ होगा या फिर खत्म होगा- इजरायल
पेजर अटैक को लेकर 3 अमेरिकी अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा है कि हिजबुल्लाह की इजरायल के खिलाफ हमले की साजिश का पता इजरायल को चल गया था। इसके बाद इजरायल आशंका के बीच इज़राइल ने हिजबुल्लाह सदस्यों के यूज किए जा रहे पेजर्स में विस्फोट करने का प्लान बनाया। ये प्लान ऐसा था कि हिजबुल्लाह के आतंकी या तो इसका यूज़ करेंगे या वो सीधे हमेशा के लिए इसे खो देंगे।