scriptElon Musk को मिली Twitter के लिए नई सीईओ, 6 हफ्ते में संभालेगी कार्यभार | Elon Musk hired a new CEO for Twitter, she will start in 6 weeks | Patrika News
विदेश

Elon Musk को मिली Twitter के लिए नई सीईओ, 6 हफ्ते में संभालेगी कार्यभार

New Twitter CEO: पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी कि एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश में हैं। पर अब उनकी यह तलाश पूरी हो चुकी है। एलन को ट्विटर के लिए नई सीईओ मिल गई है।

May 12, 2023 / 11:52 am

Tanay Mishra

elon_musk-twitter_1.jpg

Elon Musk finds a new CEO for Twitter

दुनियाभर में सोशल मीडिया का बहुतायत से इस्तेमाल होता है। दुनिया की एक बड़ी आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं, पर इनमें से कुछ काफी पॉपुलर हैं और इनका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है। इन्हीं में से एक है ट्विटर (Twitter)। ट्विटर दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। साथ ही इसका प्रभाव भी काफी ज़्यादा है। ट्विटर की इन्हीं खूबियों को देखते हुए पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से ही एलन ने इसमें कई बदलाव किए। कुछ लोगों को ये पसंद आए, तो कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आए। हालांकि पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी कि एलन ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश में हैं। पर अब उनकी यह तलाश पूरी हो चुकी है।


एलन की तलाश हुई पूरी

नए ट्विटर सीईओ के लिए एलन की तलाश पूरी हो चुकी है। हाल ही में एलन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। एलन ने बताया कि उन्होंने ट्विटर के लिए नई सीईओ नियुक्त कर ली है और वह 6 हफ्ते में अपना कार्यभार संभालेगी। एलन ने यह भी बताया कि ट्विटर के सीईओ पद का कार्यभार नई सीईओ के संभालने के बाद उनकी भूमिका बदल जाएगी। एलन ने बताया कि वह एग्ज़ीक्यूटिव चेयरपर्सन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बन जाएंगे और प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेटर पर नज़र रखेंगे।

https://twitter.com/elonmusk/status/1656748197308674048?ref_src=twsrc%5Etfw


कौन हो सकती है नई सीईओ?

एलन ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी कि ट्विटर की नई सीईओ कौन होगी, पर इस बात की चर्चा चल रही है कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की नई सीईओ बन सकती है। लिंडा साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल (NBC Universal) के साथ जुड़ी हुई है और कंपनी में ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप के प्रेसिडेंट के रूप में काम करती है। इससे पहले लिंडा एनबीसी यूनिवर्सल में केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल एडवरटाइजिंग बिक्री सेल्स डिपार्टमेंट की हेड भी रह चुकी है।

टर्नर मीडिया (Turner Media) में भी लिंडा ने 19 साल तक एडवरटाइजिंग सेल्स, मार्केटिंग और एक्वीज़िशन में एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट/चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर काम किया है। लिंडा ट्विटर के सीईओ बनने की इच्छा पहले जता चुकी है।

Hindi News / world / Elon Musk को मिली Twitter के लिए नई सीईओ, 6 हफ्ते में संभालेगी कार्यभार

ट्रेंडिंग वीडियो