सिटीबैंक में काम करने वाली लड़की की हुई यहूदियों के खिलाफ पोस्ट की वजह से नौकरी से छुट्टी
अमेरिका (United States Of America) के ब्रूकलिन (Brooklyn) शहर में सिटीबैंक में काम करने वाली 25 वर्षीय नोज़िमा हुसैनोवा (Nozima Husainova) को हाल ही में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वजह रही यहूदियों के लिए उसकी नफरत भरी सोशल मीडिया पोस्ट। नोज़िमा ने गाज़ा के अल अहली अस्पताल में इज़रायल को ज़िम्मेदार ठहराते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे हैरानी नहीं है कि हिटलर क्यों उन सभी (यहूदियों) का अंत करना चाहता था।”
नोज़िमा की इस सोशल मीडिया पोस्ट का लोगों ने जमकर विरोध किया। लोगों के विरोध के बाद सिटीबैंक ने इस मामले की जांच की और नोज़िमा को उसकी यहूदियों लिए नफरतभरी पोस्ट के कारण नौकरी से निकाल दिया। सिटीबैंक ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।
बहरीन में भारतीय मूल के डॉक्टर की हुई फिलिस्तीनी विरोधी पोस्ट के कारण नौकरी से छुट्टी
बहरीन (Bahrain) में रॉयल बहरीन हॉस्पिटल में काम करने वाले भारतीय मूल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुनील राव (Sunil Rao) की फिलिस्तीनी विरोधी पोस्ट की वजह से नौकरी से छुट्टी हो गई। सुनील ने सोशल मीडिया पर इज़रायल के हमलों को सही बताते हुए इसमें लोगों का मरना और विस्थापित होना स्वाभाविक बताया। साथ ही हमास का अंत भी तय बताया। इस वजह से रॉयल बहरीन हॉस्पिटल ने सुनील को नौकरी से निकाल दिया और सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। हालांकि सुनील ने सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में अपनी पिछली पोस्ट के लिए माफी मांग ली। लेकिन उसके माफी मांगने से उसकी नौकरी नहीं बची।